14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sasural Simar Ka 2: खत्म होने जा रहा ‘ससुराल सिमर का 2’ शो, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड, लेटेस्ट अपडेट

Sasural Simar Ka 2: ससुराल सिमर का 2 अब खत्म होने जा रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा. राधिका मुत्थूकुमार, तान्या शर्मा, अविनाश मुखर्जी और करण शर्मा स्टारर ये शो अगले महीने से खत्म हो जाएगा. बता दें कि शो 2017 में शुरू हुआ था.

Sasural Simar Ka 2: पॉपुलर टीवी शो ससुराल सिमर का 2 (Sasural Simar Ka 2) दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. राधिका मुत्थूकुमार, तान्या शर्मा, अविनाश मुखर्जी और करण शर्मा स्टारर इस सीरियल में लोगों को जबरदस्त टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो साल 2017 में शुरू हुआ था और अब ये खत्म होने जा रहा है. चलिए आपको बताते है इसका लास्ट एपिसोड कब आयेगा.

ससुराल सिमर का 2 हो रहा खत्म

ससुराल सिमर का 2 अब खत्म होने जा रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, एसएसके 2 खत्म हो रहा है. हम क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं और 4 अप्रैल को शूटिंग पूरी कर लेंगे. यह एक शानदार यात्रा रही है. ऐसे समय में जब तीन महीने से भी कम समय में शो बंद हो रहे हैं, हमारे पास दो साल का समय था. हमने कहानी में कई नये एलिमेंट लाया. बता दें कि 7 अप्रैल का आखिरी एपसिोड प्रसारित होगा.

ससुराल सिमर का 2 का लेटेस्ट ट्रैक

हालांकि इस बारे में अविनाश, करण और जयति भाटिया ने कुछ नहीं कहा है. ससुराल सिमर का 2 के अपकमिंग ट्रैक के बारे में बात करें तो नजर सिमर के रूप में आरव के साथ एक रात बिताएगी. जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो जाएगी. नजर फिर दावा करेगी कि आरव बच्चे का पिता है. आरव खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करेगा. आज रात के एपिसोड़ में, सिमर आरव से पूछती है कि क्या उसे यकीन है कि नज़र के पेट में बच्चा उसका नहीं है. सिमर कहती है कि आरव उसे पहचान नहीं पाया.

Also Read: Gadar 2 की ‘सकीना’ पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, पूल साइड फोटो से इंटरनेट पर मचाया गदर, तसवीर हो रही वायरल

राधिका ने कही थी ये बात

राधिका मुत्थूकुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा था, ऑडिशन के ज़रिए ही मैं इस शो से जुड़ी. रश्मि मैम को मैं पसंद आ गयी. बहुत ही ज़्यादा मैं उत्साहित हूं यह मेरे कैरियर का बहुत बड़ा ब्रेक है. मुझे लगता है कि बहुत मज़ा आएगा. पहली बार मैं ड्रामा सीरीज कर रही हूं. इससे पहले मैंने कॉमेडी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें