19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kudi Meri: मनोज बाजपेयी ने ‘सपनों में मिलती है’ के नये वर्जन में जमाया रंग,ध्वनि संग किया जमकर डांस,VIDEO

गाना ‘सपने में मिलती है, कुड़ी मेरी सपने में मिलती है’ सुपरहिट सॉन्ग था. अब इस गाने को भी रीक्रिएट कर दिया गया है, जिसमें ध्वनि भानुशाली और अभिमन्यु दासानी है. वीडियो के अंत में मनोज बाजपेयी भी नजर आते है.

Kudi Meri song: आपको मुंबई का किंग भीकू म्हात्रे याद है? राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ का रोल जो मनोज बाजपेयी ने निभाया था, उस किरदार ने लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म का गाना ‘सपने में मिलती है, कुड़ी मेरी सपने में मिलती है’ सुपरहिट सॉन्ग था. अब इस गाने को भी रीक्रिएट कर दिया गया है, जिसमें ध्वनि भानुशाली और अभिमन्यु दासानी है. ओरिजिनल वर्जन में आशा भोसले और सुरेश वाडेकर की आवाज थी और नये वाले में ध्वनि और यश नार्वेकर की आवाज है. इस गाने में बोल कुमार के है. सबसे खास बात इस सॉन्ग में ये है कि गाने के अंत में मनोज की एंट्री होती है. अपने दमदार अंदाज में वो जमकर डांस करते है. गाने के रिलीज होते ही यूजर्स इसपर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ओल्ड इज गोल्ड ओरिजिनल को कोई नहीं हरा सकता.

Kudi Meri song: Do you remember the King of Mumbai, Bhiku Mhatre? The role played by Manoj Bajpayee in Ram Gopal Varma’s film ‘Satya’ had left a deep impression on the hearts and minds of the people. The film’s song ‘Sapne Mein Milti Hai, Kudi Meri Sapne Mein Milti Hai’ was a superhit song. Now this song has also been recreated, featuring Dhvani Bhanushali and Abhimanyu Dasani. The original version had the voices of Asha Bhosle and Suresh Wadekar and the new one has the voices of Dhvani and Yash Narvekar. The lyrics in this song are by Kumar. The most important thing in this song is that at the end of the song, Manoj’s entry takes place. He dances fiercely in his powerful style. As soon as the song is released, users are commenting on it. A media user wrote, no one can beat Old is Gold Original.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें