Satyamev Jayate 2 का गाना ‘तेनु लहंगा’ रिलीज, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला स्टारर सत्यमेव जयते 2 का नया गाना 'तेनु लहंगा' आज रिलीज हो गया है. इस गाने में दिव्या काफी हसीन दिख रही हैं. वे जस मानक के लोकप्रिय गाने पर जमकर थिरक रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 3:35 PM

Tenu Lehenga Song: Satyameva Jayate 2 | John A, Divya K |Tanishk B, Zahrah SK, Jass M|In Cinemas Now

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला स्टारर सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) का नया गाना ‘तेनु लहंगा’ आज रिलीज हो गया है. इस गाने में जॉन और दिव्या की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में दिव्या सेंसेशनल जस मानक के लोकप्रिय गाने पर जमकर थिरक रही है. यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version