Scam 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी Web Series को IMDB पर 9 से ज्यादा रेटिंग, दूसरे नंबर पर कौन है?
Scam 1992 The Harshad Mehta Story tops IMDb : सोनी लिव पर आई हंसल मेहता की वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992 The Harshad Mehta Story) को लोगों ने खूब पसन्द किया. नौ एपिसोड की इस कहानी को रोचक प्रस्तुति और उम्दा कलाकारों के ज़रिए पेश किया गया है, जो इस वेब सीरीज को उम्दा बनाता है. अब इस वेब सीरीज को IMDB पर 9 से ऊपर की रेटिंग मिली हैं. अब इसे मोस्ट लाइक्ड इंडियन वेब सीरीज बताया जा रहा है.
Scam 1992 The Harshad Mehta Story tops IMDb ratings : सोनी लिव पर आई हंसल मेहता की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ (Scam 1992 The Harshad Mehta Story) को लोगों ने खूब पसन्द किया. नौ एपिसोड की इस कहानी को रोचक प्रस्तुति और उम्दा कलाकारों के ज़रिए पेश किया गया है, जो इस वेब सीरीज को उम्दा बनाता है. अब इस वेब सीरीज को IMDB पर 9 से ऊपर की रेटिंग मिली हैं. अब इसे मोस्ट लाइक्ड इंडियन वेब सीरीज बताया जा रहा है.
हंसल मेहता ने एक ट्वीट कर लिखा, ये भी हुआ है! मुझे ये रेटिंग्स समझ में नहीं आती हैं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि ये सही होंगी?’ दरअसल, इस ट्वीट में ORMAX मीडिया के हवाले से इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की गई वेब सीरीज़ की लिस्ट दी गई है. जिसमें वेब सीरीज़ स्कैम 1992 नंबर वन पर है.
Yeh bhi hua hai! I don't understand these ratings but it must be good I suppose? @nairsameer@001Danish pic.twitter.com/FPfMnhBhhB
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 10, 2020
इस लिस्ट में दूसरे नंबर सेक्रेड गेम्स पर पहला सीज़न है. इसकी भी रेटिंग बराबर है. इसी रेटिंग प्वाइंट पर तीसरे नंबर पर हॉटस्टार की स्पेशल ऑप्स और चौथे नंबर पर मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन मौजूद है. वहीं, इसमें मिर्ज़ापुर 2, टीवीएफ पिचर्स, पाताल लोक, असुर, कोटा फैक्टरी औऱ पंचायत शामिल है.
गौरतलब है कि अलीगढ़ ,ओमेर्ता, शाहिद जैसी सत्य घटनाओं और किरदारों पर फिल्में बना चुके निर्देशक हंसल मेहता ने ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ ने बनाई है. बता दें कि हर्षद मेहता को शेयर मार्केट का अमिताभ बच्चन कहा जाता था. जिसका नाम देश के सबसे बड़े घोटालों में से जुड़ा था. जिसकी चर्चा ने वर्ष 1992 में सबके होश उड़ा दिए थे. इसमें प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी और रजत कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. वहीं, प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी लोगों ने की है.
Also Read: सपना चौधरी ने काले सूट में किया कमाल का डांस, VIDEO हुआ वायरल