13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scam 2010- The Subrata Roy Saga: हंसल मेहता ‘स्कैम’ के तीसरे पार्ट में इस मुद्दे का करेंगे पर्दाफाश, शानदार टीजर हुआ रिलीज

Scam 2010- The Subrata Roy Saga: मशहूर डायरेक्टर और फिल्म निर्माता हंसल मेहता अपनी नई स्कैम सीरीज स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. निर्देशक ने पहले अपनी सीरीज स्कैम 1992 और स्कैम 2003 के लिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

Scam 2010- The Subrata Roy Saga: स्कैम 1992 और स्कैम 2003 के बाद हंसल मेहता स्कैम सीरीज के तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहे हैं और इस बार उनके शो का सब्जेक्ट सुब्रत रॉय हैं और शो का नाम स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा है. हंसल ने अपने सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए एक टीजर जारी किया. जिसने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया. हालांकि सीरीज के स्टारकास्ट कौन होंगे, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है.


स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा का टीजर रिलीज
हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “Sc3m वापस आ गया है! स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा, जल्द ही @sonylivindia #Scam2010OnSonyLIV #Scam2010 पर आ रहा है.” यह सीरीज स्कैम फ्रैंचाइजी का तीसरा सीजन होगा. स्कैम 1992, जो हर्षद मेहता की कहानी थी, 2020 की सबसे बड़ी हिट सीरीज में से एक थी और प्रतीक गांधी की एक्टिंग को सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब्दुल करीम तेलगी की कहानी स्कैम 2003 का निर्देशन जय मेहता ने किया था.

Read Also- अगर नहीं है घर में टीवी तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें अपने पॉपुलर सीरियल, लिस्ट में अनुपमा शामिल

Read Also- Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा

Read Also- OTT पर इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज को देख आ जाएगा मजा, रहस्य ऐसी जो हिला देगी दिमाग


स्कैम 2010 के बारे में
स्कैम 2010, सुब्रत रॉय की की कहानी है. 2000 के दशक की शुरुआत में, ग्लैमरस रॉय चिट-फंड हेरफेर से लेकर फर्जी निवेशकों तक के आरोपों के बवंडर में फंस गए, जिसके कारण अंततः 2014 में उनकी गिरफ्तारी हुई. इन-दिनों हंसल मेहता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गांधी’ बना रहे हैं, जिसमें प्रतीक गांधी महात्मा गांधी की भूमिका में हैं. तमल बंद्योपाध्याय की किताब, सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी पर आधारित, सोनी लिव सीरीज का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा और हंसल द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

Read Also- हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी OTT की ये 5 वेब सीरीज, कॉन्ज्यूरिंग-एनाबेला भी इसके आगे फेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें