Sector 36 OTT Release Date: विक्रांत मैसी की फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट
Sector 36 OTT Release Date: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल स्टारर यह मूवी साल 2006 के भयानक निठारी हत्याकांड पर आधारित है.
Sector 36 OTT Release Date: विक्रांत मैसी और भोला फिल्म के विलेन दीपक डोबरियाल सेक्टर 36 के साथ नेटफ्लिक्स पर अपनी स्ट्रीमिंग शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज मूवी का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ओर से निर्मित अपकमिंग क्राइम थ्रिलर की कहानी एक इंस्पेक्टर राम चरण पांडे पर आधारित है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में निकलता है.
सेक्टर 36 के ट्रेलर रिलीज, जानिये क्या है क्राइम थ्रिलर की कहानी
‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर एक युवा बेटी के पिता और इंस्पेक्टर राम चरण पांडे (दीपक डोबरियाल) की कहानी है, जो लापता बच्चों के जीवन को दांव पर लगाते हुए एक सीरियल किलर का पीछा करता है. क्लिप की शुरुआत में हम देखते हैं कि विक्रांत थाने में बैठ रहते हैं, जैसे ही पुलिस आता है, वह शॉक्ड हो जाते हैं. बाद में उन्हें सीरियल किलर बनकर बच्चों को किडनैप करते और उनका बेरहमी से कत्ल करते हुए देखा जा सकता है. विक्रांत का मूवी में लुक काफी डरावना है.
कब और कहां देख सकते हैं सेक्टर 36
‘सेक्टर 36’, 13 सितंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 2006 में हुए निठारी कांड पर बेस्ड है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, विक्रांत मैसी ने कहा, “इस फिल्म के लिए प्रेम के किरदार में आना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. हमें उम्मीद है कि दर्शक इस तरह की कहानियों को बताने की आवश्यकता को समझ पाएंगे.