Selena Gomez Engaged: हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने फाइनली अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. कपल ने एक दूसरे संग सगाई कर ली. सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए कुछ फोटोज शेयर की. जिसमें उन्हें डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. सेलेना और बेनी साल 2023 से रिलेशनशिप में हैं.
सेलेना गोमेज ने की सगाई
सेलेना गोमेज की ओर से शेयर की गई फोटोज में उन्हें हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वहीं दूसरे तसवीर में एक्ट्रेस किसी पार्क में बैठी हैं और अपने रिंग को निहार रही है. अन्य फोटोज में कपल एक दूसरे संग रोमांटिक हो रहे हैं और किस कर रहे हैं. सेलेना ने तस्वीरों को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”फॉरएवर बिगेन्स नाउ.”
सेलेना की सगाई फोटोज पर नेटिजन्स ने दिया ये रिएक्शन
सेलेना को यूं खुश देख फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”बधाई हो प्रिय!! आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हमारे बचपन की क्रश.. फाइनली वो भी शादी करने जा रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह खूबसूरत है!!! ड्रीमी प्रपोजल.. बहुत बहुत बधाई हो, आपके लिए जीवन भर खुशियों की कामना करता हूं!” पीपल पत्रिका के अनुसार, गोमेज और ब्लैंको ने दिसंबर 2023 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया गया. उन्होंने कई इवेंट्स में भी साथ स्पॉट किया गया.
Also Read- भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में सजेगी सितारों की महफिल, जानें किस दिन होगा समारोह