14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shabaash Mithu Teaser: इंडियन कैप्टन के रूप में मिताली राज बनकर छाई तापसी पन्नू, देखें धमाकेदार टीजर

Shabaash Mithu Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर आज रिलीज हो गया. फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन 'मिताली राज' के रोल में नजर आ रही है.

Shabaash Mithu Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका निभाई है. टीजर में वह नीली जर्सी में दिख रही हैं, जिस पर मिताली नाम लिखा है. इस टीजर में फैंस का जबरदस्त रिएक्शन आ रहा है.

टीजर में खेल का मैदान दिख रहा है और चारों तरफ स्टेडियम में दर्शक नजर आ रहे है. लोगों की तालियों के बीच तापसी पन्नू दिखती है. वह अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाने के लिए मैदान पर उतरती नजर आ रही हैं. टीजर में महिला क्रिकेट टीम के साथ-साथ शानदार क्रिकेटर की उपलब्धियों पर जोर दिया गया है. फिल्म मिताली के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के क्षणों का वर्णन करती है. जहां तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई है, वहीं विजय राज की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.

टीजर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “इस जेंटलमैन्स स्पोर्ट में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई… इसके बजाय उसने HERSTORY बनाया! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu जल्द आ रहा है! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou.” टीजर उन्हें एक दिवसीय मैचों में लगातार सात 50 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर के रूप में पेश करता है, जो विश्व कप टीम के चार बार कप्तान और टेस्ट 200 स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं, जो 23 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं.

टीजर रिलीज के बाद, रकुल प्रीत सिंह ने तापसी के टीजर पर कमेंट किया. तापसी की बहन शगुन पन्नू ने भी कमेंट कर लिखा, ‘सबसे अच्छा!!!’ . वहीं फैंस भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे, एक यूजर ने लिखा, शाबाश तापसी मैम…ये चोरी सब कुछ खेलेगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, वाह मैंम जबरदस्त है टीजर..ट्रेलर का इंतजार नहीं हो रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले तापसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था. वह टीम की जर्सी में एक हाथ में बल्ला और दूसरे में हेलमेट लिए नजर आ रही थीं. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर को कैप्शन दिया, “वह मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती है. कुछ रूढ़ियों को तोड़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना है. इस महिला दिवस पर मैं लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए जयकार कर रही हूं. टू #ब्रेकथेबियास #शबाशमिथु #शाबाशवुमेन #शबाशयू.”

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें