Indian Idol में छाप छोड़कर लौटे रांची के शगुन पाठक, संगीत में करियर बनाने वालों को दिया ये मैसेज
रांची के रहनेवाले शगुन पाठक इंडियन आइडल के मंच पर एक खूबसूरत सफर तय कर लौट आये हैं. वो टॉप 15 में सेलेक्ट हुए थे और इसके बाद वोटों की कमी के कारण वो शो से बाहर हो गये. हालांकि ऑडिशन राउंड से लेकर सभी राउंड में उन्होंने तीनों जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया का दिल जीत लिया था.
रांची के रहनेवाले शगुन पाठक इंडियन आइडल के मंच पर एक खूबसूरत सफर तय कर लौट आये हैं. वो टॉप 15 में सेलेक्ट हुए थे और इसके बाद वोटों की कमी के कारण वो शो से बाहर हो गये. हालांकि ऑडिशन राउंड से लेकर सभी राउंड में उन्होंने तीनों जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया का दिल जीत लिया था. विशाल ददलानी ने कहा था कि धोनी के बाद उनके नाम से भी लोग रांची को जानेंगे. शगुन पाठक ने खास बातचीत में अपना एक्सपीरियंस साझा किया और बताया कि उनका अब आगे का क्या सपना है. इंडियन आइडल के मंच पर उन्होंने कई चीजें सीखी और युवाओं को उन्होंने एक खास संदेश भी दिया. खासकर जो संगीत में अपना करियर बनाना चाहते हैं. शगुन की मां ने भी बेटे के सफर के बारे में बात की. बता दें कि शगुन का पूरा परिवार संगीत से जुड़ा है और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी फैमिली का अहम रोल है.