Shah Rukh Khan: अपनी सास के साथ जमकर नाचे शाहरुख खान, नया लुक देख फैंस बोले- किंग आ गया

शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर ‘झूमे जो पठान’ पर झूमते दिख रहे हैं. यहां देखिए वायरल वीडियो.

By Divya Keshri | October 28, 2024 11:38 AM
an image

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान अपनी फिल्म पठान के ‘झूमे जो पठान’ पर धांसू डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके बेटे आर्यन खान के ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट का है. दुबई में इसका प्रमोशनल इवेंट किया गया और इसमें किंग खान ने अपने चार्म से लोगों को दीवाना बना दिया. वायरल वीडियो में एक्टर अपनी सास सविता छिब्बर के साथ भी झूमते दिख रही है. इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने एक्स पर शेयर किया है. वहीं, इस इवेंट के दूसरे वीडियोज भी सामने आए है. एक वीडियो में एक्टर अपनी फिल्म जवान का डायलॉग, मैं पुण्य हूं या पाप हूं. मैं भी आप हूं, रीक्रिएट करते दिखे. उनका डायलॉग सुनकर फैंस उन्हें चियर करते दिखे. वहीं, शाहरुख खान नये लुक में दिखे. कहा जा रहा है कि उनका ये लुक अगामी फिल्म किंग के लिए है. फिल्म में एक्टर एक डॉन के रोल में दिखेंगे. मूवी में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन दिखेंगे. इसमें अभय वर्मा भी अहम किरदार में दिखेंगे.

Also Read- Stree 2: शाहरुख खान की पठान और जवान को श्रद्धा कपूर की मूवी ने छोड़ा पीछे, बोलीं- बहुत रोमांचित और खुश हूं…

Also Read- विदेशी लड़के ने शाहरुख खान की निकाली नकल, एक्सप्रेशन देख यूजर्स बोले- कोई किंग खान को वीडियो भेज दो

Exit mobile version