9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan: क्या सच में बॉलीवुड से रिटायर हो रहे हैं बादशाह, एसआरके ने दिया मजेदार जवाब

IIFA 2024 में शाहरुख खान ने रिटायरमेंट पर मजेदार जवाब देते हुए खुद को एमएस धोनी जैसा बताया और करण जौहर को रिटायर होने की सलाह दी.

IIFA 2024 की खास रात

Shah Rukh Khan: आईफा 2024 का आयोजन इस बार अबू धाबी में हुआ, जहा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी मौजूदगी से समां बांध दिया. शाहरुख ने न केवल शो को होस्ट किया बल्कि अपनी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता. इस दौरान शाहरुख ने अपने चार्म और मजाकिया अंदाज से सबको एंटरटेन किया, लेकिन जब बात उनके रिटायरमेंट पर आई, तो उन्होंने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि सब हैरान रह गए.

क्या कहा शाहरुख खान ने?

शो के बीच में शाहरुख खान ने रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा, लेजेंड्स की सबसे बड़ी काबिलियत यह होती है कि उन्हें पता होता है कि कब रुकना है और कब रिटायर होना है. जैसे कि सचिन तेंदुलकर, फुटबॉलर सुनील छेत्री, ग्रेट टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर, सबको पता होता है कि कब रिटायर होना है. मुझे लगता है कि करण (करण जौहर), अब समय आ गया है कि तुम भी रिटायर हो जाओ.

Shah Rukh Khan
Shah rukh khan: क्या सच में बॉलीवुड से रिटायर हो रहे हैं बादशाह, एसआरके ने दिया मजेदार जवाब 2

करण जौहर का पलटवार

शाहरुख के इस मजाक पर करण जौहर ने भी फौरन पलटवार करते हुए कहा, स्टैंडर्ड के हिसाब से आप क्यों नहीं रिटायर हो जाते? इस पर शाहरुख ने हंसते हुए कहा, मैं अलग तरह का लेजेंड्री हूं. मैं धोनी (MS Dhoni) जैसा हूं. ना ना करते हुए भी 10 बार आईपीएल खेल जाते हैं. शाहरुख के इस जवाब से पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा.

विक्की कौशल ने दिया मजेदार जवाब

इतना ही नहीं, विक्की कौशल ने भी इस बातचीत में अपना ह्यूमर ऐड करते हुए कहा, रिटायरमेंट तो लेजेंड्स के लिए होता है, लेकिन किंग हमेशा रहते हैं. विक्की के इस कमेंट ने माहौल को और भी मजेदार बना दिया.

शाहरुख का दिल छूने वाला जेश्चर

इस मस्तीभरे माहौल के बीच शाहरुख ने अपने सीनियर और फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड्स के प्रति सम्मान भी दिखाया. शाहरुख ने दिल से फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम के पैर छूकर और म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान को गले लगाकर सभी का दिल जीत लिया.

वर्क फ्रंट 

अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो बॉलीवुड के किंग यानी बादशाह आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे बीते साल वो 3 फिल्मों में नजर आए थे तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब वो जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ सुहाना और अभिषेक बच्चन भी नजर आयेंगे.

Also read:बेस्ट एक्टर के अवार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग, रणबीर- एसआरके के फैन्स आए आमने-सामने

Also read:शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में 5 बड़ी अपडेट्स, जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए

Also read:100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एसआरके और प्रीति की एवर्ग्रीन लव स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें