Shah rukh khan: क्या ‘स्वदेस’ फिर से करेगी कमाल? जानिए क्या कहते हैं रोनी स्क्रूवाला
रोनी स्क्रूवाला का मानना है कि 'स्वदेस' एक सदाबहार कहानी है जो प्रेरणादायक है और इसे नई पीढ़ी के लिए फिर से रिलीज होना चाहिए.
स्वदेस’ की फिर से रिलीज की बात
Shah rukh khan: 2004 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेस’ का जिक्र फिर से हो रहा है. फैंस लंबे समय से इसकी फिर से रिलीज की मांग कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ और ऋतिक रोशन की ‘लक्ष्य’ के बाद, लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
रोनी स्क्रूवाला की प्रतिक्रिया
रॉनी स्क्रूवाला, जो ‘स्वदेस’ के निर्माता हैं, ने हाल ही में ‘इंडिया टुडे’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ‘स्वदेस’ अपने समय से आगे की फिल्म थी और इसे एक बार फिर से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “यह फिल्म दोबारा रिलीज हो सकती है. मैं सभी को बताता हूं कि यह फिल्म अपने समय से आगे की थी. इसलिए, इसे दूसरी बार देखने की जरूरत है.”
स्वदेस’ की कहानी
फिल्म ‘स्वदेस’ एक भारतीय मूल के नासा वैज्ञानिक मोहन भागर्व की कहानी है, जो अपने गाँव लौटता है. मोहन का उद्देश्य गाँव में बिजली लाना होता है. यह कहानी 2003 की कन्नड़ फिल्म ‘चिगुरिडा कनसु’ से प्रेरित है.
Also read:सलमान खान और कमल हासन की जोड़ी का धमाका, एटली की महंगी एक्शन फिल्म में करेंगे साथ काम
फिल्म की प्रेरणा और संदेश
रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “यह एक सदाबहार कहानी है जिसने बहुत से लोगों को प्रेरित किया। हमने अपनी संस्था का नाम ‘स्वदेस फाउंडेशन’ रखा. शाहरुख खान एक नासा वैज्ञानिक के रूप में गाँव लौटते हैं और वहाँ के लोगों की मदद करते हैं. आज की युवा पीढ़ी इस कहानी से जुड़ सकती है. आप विदेश में पढ़ाई करने जा सकते हैं, लेकिन अंततः आप अपने देश लौटना चाहते हैं. यह फिल्म राष्ट्र की भावना और मूड को दर्शाती है और इसलिए यह बहुत प्रासंगिक है.”
फिल्म के अन्य कलाकार और पुरस्कार
‘स्वदेस’ में शाहरुख खान के अलावा गायत्री जोशी, किशोरी बल्लाल, राजेश विवेक, दया शंकर पांडे, और लेख टंडन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. महेश अने ने ‘स्वदेस’ के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. उदित नारायण ने ‘ये तारा वो तारा’ गीत के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.
क्या ‘स्वदेस’ की वापसी होगी?
अब सवाल यह है कि क्या ‘स्वदेस’ फिर से रिलीज होगी और क्या यह नई पीढ़ी को उसी तरह से प्रभावित करेगी जैसे इसने पहली बार में किया था. रोनी स्क्रूवाला के अनुसार, इस फिल्म की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है और यह निश्चित रूप से एक बार फिर से देखने लायक है.
फैंस और फिल्म प्रेमियों को अब ‘स्वदेस’ की फिर से रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. क्या यह फिल्म फिर से वही जादू चला पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा.
Also read:रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर की नई फिल्म में जुड़े अक्षय खन्ना, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग