16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 8 में शाहरुख खान होंगे सबसे पहले गेस्ट? इन स्टार्स का चलेगा शो में जादू, जानें कब होगा ऑनएयर

करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के साथ वापस आ रहे है. इसका पिछला सीजन काफी सुपरहिट रहा था और इसमें कई नामी चेहरे नजर आए थे. लेकिन इसमें शाहरुख खान नजर नहीं आए थे.

Koffee With Karan 8: फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) दर्शकों के लिए अपना पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का अगला सीजन लेकर आ रहे है. कॉफी विद करण सीजन 8 जल्द ही आ रहा है. हालांकि इस बारे में ये जानकारी नहीं आई है कि कब से ये टेलीकास्ट होगा. लेकिन कुछ गेस्ट के नाम का खुलासा हो गया है. इसमें एक नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का है.

कॉफी विद करण सीजन 8 की वापसी

करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के साथ वापस आ रहे है. इसका पिछला सीजन काफी सुपरहिट रहा था और इसमें कई नामी चेहरे नजर आए थे. लेकिन इसमें शाहरुख खान नजर नहीं आए थे. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, करण जौहर ने अपने लोकप्रिय टॉक शो के अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके इस साल अगस्त या सितंबर में प्रसारित होने की उम्मीद है.

ये सेलेब्स होंगे शामिल

कॉफी विद करण सीजन 8 की शुरूआत धमाकेदार होने वाली है. इसकी शरूआत शाहरुख खान से होगी, जिसमें वो अपनी सुपरहिट फिल्म पठान के बारे में बात करेंगे. इसके अलावा इस रिपोर्ट की मानें तो इस बार काउच पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी शामिल होंगे. इसमें यश (केजीएफ फेम), अल्लू अर्जुन (पुष्पा फेम) और ऋषभ शेट्टी (कांतारा फेम) को उनकी पत्नियों के साथ आमंत्रित किया जाएगा.

Also Read: Shah Rukh Khan: चमचमाती Rolls Royce कार के मालिक बने शाहरुख खान, कीमत जानकर लगेगा जोर का झटका

2005 से शुरू हुआ कॉफी विद करण

कॉफी विद करण 2005 में शुरू हुआ जब यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था. टीवी से ओटीटी की ओर बढ़ते हुए पिछले महीने सातवां सीजन शुरू हुआ था. यह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होता है. इस शो ने 17 साल के अपने शो में लगभग हर प्रमुख बॉलीवुड हस्ती को अतिथि के रूप में देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें