13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 : शाहिर शेख एक एपिसोड के लिए ले रहे इतनी फीस

Shaheer Sheikh Per Episode Fees : एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh )टीवी के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इनदिनों वो अपने आनेवाले शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

Shaheer Sheikh Per Episode Fees : एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh )टीवी के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इनदिनों वो अपने आनेवाले शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में वो एरिका फर्नांडीज संग शेयर करते हुए नजर आयेंगे. क्या आप जानते हैं शाहीर शेख एक एपिसोड के लिए कितनी फीस र्ग्ज कर रहे हैं. इसका खुलासा हो गया है.

वो इस शो में देव की भूमिका में नजर आयेंगे. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, शाहीर इस शो के हर एपिसोड के लिए करीब 2 से 3 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं. शाहीर ने पिछले साल पौराशपुर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था और वेब सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.

बता दें कि शाहीर शेख नव्या, दास्तान-ए-इश्क सलीम अनारकली, महाभारत, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सहित कई चर्चित हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर को आखिरी बार ये रिश्ते है प्यार के में देखा गया था जिसमें उन्होंने अबीर राजवंश की भूमिका निभाई थी. इस किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.

गौरतलब है कि शाहीर शेख ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग पिछले साल नवंबर में शादी की थी. अब खबर आई है कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं. रुचिका का फर्स्ट ट्राइमेस्टर चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में महामारी के चलते इन दोनों ने इस खबर को शेयर नहीं किया.

Also Read: दिव्यांका त्रिपाठी ने ‘रामायण’ में निभाया था अप्सरा का रोल, वायरल हो रही तसवीरों को देख फैंस हैरान

टीवी एक्‍टर और मॉडल शहीर शेख साल 2013 में दिखाए गए ‘महाभारत’ सीरियल में अर्जुन और ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ में अबीर के किरदार से काफी पॉपुलर हुए. उन्‍होंने साल 2009 में सीरीयल क्‍या मस्‍त है लाइफ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह झांसी की रानी में नाना सा‍हब के किरदार में दिखे. उन्‍होंने कई चर्चित सीरीयल्‍स में काम कर लोगों का दिल जीता है. श‍हीर शेख प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें