23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीर शेख ने बेटी अनाया की दिखाई पहली झलक, लाडली के साथ कुछ इस तरह खेलते दिखें एक्टर, VIDEO

टीवी एक्टर शहीर शेख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अपनी बेटी के साथ क्यूट अंदाज में खेलते दिखाई दिए. उन्होंने इस दौरान अपनी लाडली का चेहरा भी फैंस को दिखाया.

टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख अपनी बेहकरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर इन-दिनों कई म्यूजिक एल्बम में भी दिखाई दिए. अब एक्टर ने हाल ही में अपनी बेटी अनाया का चेहरा दिखाया है. दरअसल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अनाया के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया. यह पहली बार है जब शाहीर ने सोशल मीडिया पर अनन्या का चेहरा दिखाया है. 10 सितंबर को शाहीर और उनकी पत्नी रुचिका कपूर ने अनाया का स्वागत किया था.

शहीर शेख ने दिखाया बेटी का चेहरा

शहीर शेख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं, तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता है.” वीडियो में शहीर अनाया को गाल पर किस करते हुए और उसके साथ आईने के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी लाडली को पैरों से पकड़ हुआ है. उन्होंने वीडियो में लौव का गाना आई लाइक मी बेटर भी डाला.

फैंस कर रहे कमेंट्स

शहीर शेख के वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ओएमजी! नन्ही सी गुड़िया..कितनी ज्यादा क्यूट है..इसे नजर न लगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ये बहुत प्यारा है…” एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह भी कहा, “अनाया आपके लिए भाग्यशाली है.” पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई अन्य लोगों ने दिल वाले इमोजी भी भेजे.

शाहीर ने बेटी अनाया को लेकर कही थी ये बात

पिछले साल, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि उन्हें बच्चों से प्यार है और हमेशा एक छोटी लड़की चाहते हैं. “मैं (गर्भावस्था के बारे में) जानने के लिए उत्साहित था, क्योंकि मुझे हमेशा बच्चों से प्यार रहा है. मेरी तीन भतीजी और एक भतीजा है और मैंने महीनों तक उनकी देखभाल की है, कुछ उनके जन्म के दिन से. यह बस इतना अद्भुत है, जब मैं बच्चों के आसपास होता हूं तो मैं खुद हो सकता हूं”.

Also Read: रणबीर कपूर ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कही ये बात, बोले- खुद का मार्वल बनाने का अवसर…
इन प्रॉजेक्ट्स में दिखेंगे शाहीर

यह पूछे जाने पर कि वह अनन्या के लिए किस तरह के पिता होंगे, उन्होंने कहा, “मैं अपने बच्चे को बिगाड़ सकता हूं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मैं अपने विचारों या विचारों को अपने बच्चे पर कभी नहीं थोपूंगा. शाहीर और रुचिका ने नवंबर 2020 में एक कोर्ट वेडिंग में शादी की. शहीर को महाभारत में अर्जुन जैसे पौराणिक चरित्रों और दास्तान-ए-मोहब्बत में सलीम: झांसी की रानी में सलीम अनारकली और नाना साहिब जैसे ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इस साल की शुरुआत में, उन्हें लघु फिल्म यात्री कृपा ध्यान दें में सुमित के रूप में देखा गया था. 24 फरवरी को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई. फिल्म में अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने भी अभिनय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें