Bloody Daddy: इस वजह से शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी ओटीटी पर हुई रिलीज, क्या बनेगा इसका सीक्वल? यहां जानिए
ब्लडी डैडी को लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए अली अब्बास जफर खुश है. उन्होंने कहा कि, जब लोग आपके कंटेंट को देखते है और कहते है कि ये बड़े स्क्रीन अनुभव है तो यह एक बड़ी प्रशंसा है.
Bloody Daddy: अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की ब्लडी डैडी जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है. ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर है जो जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे है. ये मूवी दर्शकों को काफी पसन्द आ रही है. हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बदले ओटीटी पर रिलीज की गई. इस बारे में अली अब्बास ने बात की. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि इसका सीक्वल बनेगा या नहीं.
ब्लडी डैडी की सक्सेस से खुश है अली अब्बास जफर
ब्लडी डैडी को लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए अली अब्बास जफर खुश है. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि, जब लोग आपके कंटेंट को देखते है और कहते है कि ये बड़े स्क्रीन अनुभव है तो यह एक बड़ी प्रशंसा है. लेकिन हम क्लियर थे कि फिल्म कुछ ऐसी चीजों से संबंधित है जो इसकी कहानी कहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दूसरा एक्शन के मामले में यह थोड़ा हार्ड है. बंदूकें हैं, खून है और कैरेक्टर स्पेशल भाषा बोल रहा है.
इस वजह से ओटीटी पर रिलीज हुई ब्लडी डैडी
अली अब्बास जफर ने आगे कहा, अगर हम इसे बड़े पर्दे के लिए बनाते, तो हमें कहानी के बीच में अचानक गाने डालने पड़ते. तो यह करप्ट हो जाता. अगर कोई सीक्वल है, तो हम देखेंगे कि क्या हम इसे सिनेमाघरों के लिए बना सकते हैं. सीक्वल की बात पर अली ने कहा, लेट्स सी. यह हमेशा चरित्र और दुनिया को मिलने वाले प्यार पर निर्भर करता है. और इसे एक दिन के प्यार से परिभाषित नहीं किया जा सकता. रिलीज के छह महीने या एक साल बाद तक लोगों को इसके बारे में बात करनी होगी.
Also Read: तमन्ना भाटिया को मिल गया प्यार, विजय वर्मा संग रिश्ते को किया कन्फर्म, बोली- वह ऐसा इंसान है जिनके…
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में काम कर रहे सुमेर (शाहिद कपूर) की है, जो एक बड़ी ड्रग्स की तस्करी को रोकता है और 50 करोड़ की कीमत के ड्रग्स को जब्त कर लेता है, लेकिन यह जांबाज ऑफिसर आम हिंदी फिल्मों के हीरोज के विपरीत उसमे वह अपना फायदा करना चाहता है. यह आसान नहीं है क्योंकि यह ड्रग पावरफुल बिजनेसमैन सिकंदर (रोनित रॉय) का है, जो किसी भी कीमत पर इस ड्रग्स को वापस पाना चाहता है, इसके लिए वह सुमेर के बेटे को किडनैप कर लेता है. उसके बाद शुरू होती है सुमेर द्वारा उसके बेटे को छुड़ाने की जंग, जिसमें सिकंदर, उसके भाई और उसके साथियों के साथ- साथ नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के करप्ट अधिकारी (जीशान कादरी, राजीव खंडेलवाल) और ईमानदार ऑफिसर (डायना पेंटी) भी सुमेर की राह का रोड़ा है. सुमेर अपने बेटे को किस तरह से ड्रग माफिया के चंगुल से छुड़वाता है. यही आगे की कहानी है.