Shahid Kapoor New Movie: इस दिन शुरू होगी शाहिद-तृप्ति एक्शन थ्रिलर की शूटिंग, जानें फिल्म से जुड़ी सारी अपडेट्स
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म अर्जुन उस्तरा की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी. विशाल भारद्वाज इसे बेड स्केल पर बना रहे हैं, जानें फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी.
Shahid Kapoor New Movie: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ नजर आएंगे विशाल भारद्वाज की एक्शन थ्रिलर अर्जुन उस्तरा में. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला, और इसकी शूटिंग 6 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही है.
शूटिंग का भव्य आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में एक बड़े सेट बनवाया जा रहा है. लगभग 500 लोगों की टीम इस सेट को तैयार कर रही है, जो मुंबई के पोस्ट-इंडिपेंडेंस एरा यानी आजादी के बाद के अंडरवर्ल्ड की झलक दिखाएगा. विशाल भारद्वाज इस फिल्म को बड़े स्केल पर पेश करने की तैयारी में हैं.
तृप्ति डिमरी का दमदार रोल
तृप्ति डिमरी को इस फिल्म में एक स्ट्रांग और प्रभावशाली किरदार मिला है. हाल ही में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से मुलाकात कर स्क्रिप्ट पर चर्चा की और वर्कशॉप्स की प्लानिंग की. तृप्ति शाहिद कपूर, साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
शाहिद कपूर का इंटेंस किरदार
शाहिद कपूर इस फिल्म में एक गैंगस्टर अर्जुन उस्तरा की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक इंटेंस और पावरफुल किरदार है. यह फिल्म रंगून के बाद विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की पहली कोलैबोरेशन होगी, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.
अर्जुन उस्तरा का पुराना प्लान
विशाल भारद्वाज इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. पहले वह इस फिल्म को सपना दीदी की बायोपिक के रूप में बनाना चाहते थे, जिसमें इरफान खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे. लेकिन इरफान खान के असामयिक निधन के बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया.
Also Read: Deva Release Date: शाहिद कपूर की फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन होगी रिलीज
Also Read: IMDb के टॉप इंडियन स्टार्स लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने दीपिका और आलिया को छोड़ा पीछे