सुहाना खान व्‍हाइट क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ये PHOTOS

shahrukh khan daughter suhana khan in white crop top photo viral on social media suhana khan glamorous and bold photos fans comments bud : सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी (Daughter) सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुहाना ने बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं ली है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 8:17 PM

Suhana Khan Bold Photo : सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी (Daughter) सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुहाना ने बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं ली है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब सुहाना खान की कुछ तसवीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

इन तसवीरों में सुहाना खान की कातिलाना अदाएं फैंस को क्‍लीन बोल्‍ड कर रही है. वो अच्‍छे से जानती है कि खुद को कैसे अलग दिखाना है. सुहाना व्‍हाइट क्रॉप टॉप बेहद हॉट एंड बोल्‍ड नजर आ रही हैं. सर्दियों वाले फैशन को देखते हुए सुहाना फर वाले क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हैं. टॉप में फुल स्लीव और टर्टल नेक डिजाइन है. उन्‍होंने बालों को बांध रखा है और उनके चेहरे पर बालों की लटें उनके लुक को और आकर्षक बना रही है.

सुहाना खान की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आपकी तसवीर देखकर अचानक मैं सांस लेना भूल गया हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ओएमजी आप कितनी क्‍यूट हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमेशा की तरह स्‍टनिंग.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप दिल लूट रही हो.’ इन तसवीरों पर लोग दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.


बता दें कि पिछले दिनों सुहाना खान की तसवीरें पर यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए थे जिसका शाहरुख खान की लाडली ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. सुहाना खान को ट्रोलर्स ने ‘काली’ कहा था. सुहाना खान ने अपनी एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था,’ यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द उस महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है.’

Also Read: करिश्मा तन्ना का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, बाथरूम में कुछ यूं पोज देती नजर आई ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस

इस तसवीर के साथ सुहाना खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखा था. उन्‍होंने लिखा,’ अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है !! यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त हो गये हैं. यहां मेरी मौजूदगी के बारे में कुछ कमेंट्स किए गए हैं.’

Next Article

Exit mobile version