Shahrukh Khan लेकर आ रहे हैं हॉरर वेब सीरीज Betaal, जानें Netflix पर कब होगी रिलीज
Shahrukh Khan के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'बेताल' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इसे निखिल महाजन के साथ पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘बेताल’ (Betaal) का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इसे निखिल महाजन के साथ पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है. इस हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज में मुक्काबाज फेम विनीत कुमार (Vineet Kumar) लीड में हैं. शाहरुख की यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए बनी है. नेटफ्लिक्स ने ही इस सीरीज के फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
Also Read: शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और हाई हील्स पहनकर Sunny Leone ने घर में ऐसे लगाया पोछा, Video Viral
रेडी चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी. पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘ये रहा अपकमिंग थ्रिलर-हॉरर वेब सीरीज बेताल का फर्स्ट लुक. कास्ट है विनित कुमार और आहाना कुमरा. निर्देशित किया है पेट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने. प्रोड्यूस किया है रेड चिलीस एंटरटेनमेंट ने.’ इस ट्वीट में बताया गया कि वेब सीरीज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
इसकी कहानी में एक दूरदराज में गांव है जिसमें अचानक से दो शताब्दी पुराना बेताल अपनी बटालियन के साथ लौट आता है. यह बेताल कभी ब्रिटिश इंडियन आर्मी का अफसर हुआ करता था जो कि दो सौ साल बाद जोम्बियों की फौज के साथ लौटता है और गांववालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है. जोम्बियों की इस फौज से पुलिस लड़ने की कोशिश करती है लेकिन वह अलौकिक शक्तियों के सामने असहाय हो जाती है.
वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक 15 मई को रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज के साथ अनुष्का शर्मा अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं और इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं. नीरज कबि, जयदीप अहलावत और गुल पनाग जैसे स्टार्स से लदी वेब सीरीज को लेकर बज भी क्रिएट हो रहा है.
पाताल लोक के ट्रेलर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा था,’ ये है पाताल लोक, यहां के सफेद झूठ और काले सच में फर्क करना मुश्किल है.’ यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैय्या बन जाता है, जब चीजें वैसे नहीं होतीं, जैसी नज़र आती है. इसकी बजाय, चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा ‘पाताल-लोक’ की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है.