शाहरुख खान, ऋतिक रौशन से लेकर अक्षय कुमार तक, ये स्टार्स फिल्म की शूटिंग के दौरान हो चुके हैं घायल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जो शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो चुके हैं. इनमें शाहरुख खान, ऋतिक रौशन, अक्षय कुमार जैसे नाम शामिल है. आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 2:31 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने न जानें कितने सुपरहिट फिल्में दी है. ऐसे स्टार्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस को अक्सर ऐसा लगता है कि इन सेलेब्स की लाइफ कितनी अच्छी और लग्जरियस है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस चकाचौंथ भरी लाइफ के लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. शानदार एक्शन सीन्स, स्टंट्स देते वक्त कई बार बॉलीवुड हीरोज चोटिल होते हैं. कुछ तो बुरी तरह घायल हो चुके हैं. आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे.

ऋतिक रौशन

सबसे पहले हम बात करें बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रौशन के बारे में. एक्टर फिल्म इंडस्ट्री के मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. इस वजह से उनके सभी फिल्म हिट होते हैं और लोग अपना भरपूर प्यार भी बरसाते हैं. बता दें कि साल 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में उन्हें कई खतरनाक स्टंट सीन करने पड़े, जिसके दौरान उन्हें काफी चोटें आईं.


शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अब तक कई सुपहहिट फिल्में दी है. सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कंधे में गहरी चोट लगी थी. इस चोट का दर्द आज भी उन्हें परेशान करता है.


अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाल ही में सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि साल 2012 में फिल्म ‘राउडी राठौर’ को रिलीज की गयी थी, जो काफी ज्यादा हिट भी रही. अक्षय कुमार को इस फिल्म के दौरान एक खतरनाक सीन करने का बुरा अंजाम भुगतान पड़ा. उन्हें एक स्टंट के दौरान कंधे में काफी चोट आई, जिसके बाद शुटिंग रोकनी पड़ी.


सलमान खान

इस कड़ी में ‘दबंग खान’ यानी की सलमान खान का नाम भी आता है. सलमान इन-दिनों टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्टर कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. लेकिन आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक फिल्म ‘वांटेड’ की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन करते वक्त सलमान खान घायल हो गये थे. बाद में ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा शूटिंग शूरू की.


अर्जुन रामपाल

सबसे आखिरी में बात करेंगे बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन रामपाल की. एक्टर फिल्म ‘डेडी’ के दौरान घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें आंख पर गहरी चोट आई थी. इस घटना को अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था. पोस्ट में एक्टर की आंखों पर पट्टी लगी हुई थी.

इनपुट : हिमांशु कुमार देव

Next Article

Exit mobile version