बिहार: अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी को नोटिस, 12 जनवरी को सुनवाई, जानें पूरा मामला

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी समेत सात लोगों को जारी किया गया है. इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई की जाएगी.

By Sakshi Shiva | November 23, 2023 2:33 PM
an image

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है. यह नोटिस अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी समेत सात लोगों को जारी किया गया है. इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई होने वाली है. यह मामला सेवा में कमी और विज्ञापन से जुड़ा हुआ है. जिले के मोहम्मद शमशाद अहमद से यह मामला जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि इन्होंने एक शेक्षणिक संस्थान के मुजफ्फरपुर शाखा में अपने बच्चों का दाखिला करवाया था. साथ ही नामांकन के समय शुल्क भी जमा करवाया था. इसके बाद उनके बच्चों ने पढ़ाई की. संस्थान से संतुप्ट नहीं होने पर इन्होंने कोर्स को छोड़ने का फैसला लिया. इसकी जानकारी भी संस्थान को दी गई थी. इसके बाद उनके बच्चों ने क्लास जाना छोड़ दिया था.


संस्थान पर दो अलग- अलग जगहों से लोन कराने का आरोप

मोहम्मद शमशाद अहमद का आरोप है कि उक्त संस्थान ने दोनों बच्चों के शेक्षणिक शुल्क के बदले में दो अलग- अलग जगहों से लोन करा दिया है. उन्होंने संस्थान से इसकी शिकायत की थी. लेकिन, उनके समस्या का समाधान संस्थान की ओर से नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने मानवाधिकार अधिवक्ता से संपर्क किया और 30 अक्टूबर को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल कर दिया है. इस पर सुनवाई भी की गई थी. आयोग के अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित, सदस्य सुनील कुमार तिवारी एवं अनुसूया के पूर्ण पीठ की ओर से मामले में सुनवाई हुई है.

Also Read: बिहार: छपरा में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो लोग बीमार, गंभीर स्थिति में इलाज जारी
12 जनवरी को होगी सुनवाई

इस परिवाद में अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी और संबंधित कंपनी का भी नाम है. कंपनी के निदेशक प्रबंधक के साथ ही सात विरोधी पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है. इन मामले में 12 जनवरी को सुनवाई होगी. इसके लिए इन्हें आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इस मामले में बताया गया है कि यह सेवा में कमी और विज्ञापन से जुड़ा हुआ मामला है. अभिनेता और फुटबॉलर को संस्थान के ब्रांड एंबेसडर होने के कारण नोटिस जारी किया गया है.

Also Read: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज, तेजस्वी यादव बोले- केंद्र सरकार को रखनी चाहिए राय

Exit mobile version