Loading election data...

शाहरुख खान बोले, अब सोशल वर्क करने का समय, ममता बनर्जी ने रक्षा बंधन पर कोलकाता आने का दिया आमंत्रण

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज हुआ. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी वर्चुअल माध्यम से इस 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 10:13 PM

कोलकाता : कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज हुआ. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी वर्चुअल माध्यम से इस 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत की.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न सभागार में फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान बंगाल के सिने कलाकार भी उपस्थित थे. इस अवसर पर शाहरुख खान ने कहा, ‘मुझे बुरा लग रहा है कि मैं वहां सशरीर नहीं उपस्थित हो पाया हूं. मैं बंगाल का ब्रांड एंबेस्डर हूं.’

शाहरुख ने कहा, ‘कोरोना महामारी के कारण मैं पहली बार मिस कर रहा हूं. कोरोना महामारी ने सभी को प्रभावित किया है. 2020 खराब साल रहा है. हम लोगों को अल्लाह ने इतना नवाजा है, जो हमें इतनी तकलीफ नहीं हुई है, जितनी और कई लोगों को हुई है. अब सोशल वर्क करने का समय है.’

Also Read: बंगाल के सिनेमा हॉल अब होंगे फुल, KIFF के उद्घाटन समारोह में बोलीं ममता बनर्जी, शाहरुख भी हुए शामिल

उन्होंने कहा कि इस महामारी ने हमें सिखाया है कि दुनिया में परिवार में बच्चे, पत्नी, परिवार का क्या मतलब है. कोलकाता मेरा परिवार है. बंगाल मेरा परिवार है. पूरा देश हमारा परिवार है. 2021 में हम अपने परिवार, देश के लिए काम करेंगे. हम प्यार बांट सकते हैं. हम सोशल मैसेज देते हैं. अब समय आ गया है कि कुछ सोशल वर्क करें. ज्यादा कमाएं. सब खुशहाल रहें.

ममता ने शाहरुख का आभार जताया

शाहरुख खान के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने उनका आभार जताया और उनके परिवार और स्वास्थ्य की मंगलकामना कीं. इसके साथ ही अनुरोध किया कि रक्षाबंधन पर अवश्य कोलकाता आयें. इस अवसर मुख्यमंत्री ने सिने जगत के लोगों से स्वास्थ्य साथी कार्ड लेने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने इन्हें दुआरे सरकार शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य साथी कार्ड लेने की अपील की.

Also Read: मैं मुलायम : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और सफलता की कहानी
गंगासागर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्सव के साथ-साथ सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें. वह नहीं चाहतीं कि कोई अस्वस्थ हो.

15 जनवरी तक चलेगा कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

गौरतलब है कि यह महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा. सात दिवसीय महोत्सव की शुरुआत बांग्ला फिल्म जगत के दो दिग्गजों सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि देकर हुई. महोत्सव के दौरान कुल 131 फिल्में शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखायी जायेंगी, जिनमें नंदन और रवींद्र सदन भी शामिल हैं. इन फिल्मों में फीचर, लघु फिल्में और वृत्तचित्र शामिल होंगे, जिनके टिकट ऑनलाइन मिलेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version