Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब गुरुवार सुबह 11 बजे होगी सुनवाई

Aryan Khan case : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिली है. जमानत याचिका पर अब  गुरुवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. आर्यन को एक रात और आर्थर रोड जेल में गुजारना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 5:57 PM
an image

मुख्य बातें

Aryan Khan case : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिली है. जमानत याचिका पर अब  गुरुवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. आर्यन को एक रात और आर्थर रोड जेल में गुजारना होगा.

लाइव अपडेट

आर्यन खान को नहीं मिली जमानत

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिली है. जमानत याचिका पर अब  गुरुवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. आर्यन को एक रात और आर्थर रोड जेल में गुजारना होगा.

आर्यन के वकील नेकही ये बात

आर्यन खान के वकील ने कहा कि वह हिरासत में हैं, उसे सबक मिल गया है. वे पेडलर नहीं हैं. उन्होंने काफी कुछ सहा है.

शरद पवार का बड़ा बयान

आर्यन खान की बेल पर सुनवाई के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. पवार ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी और एनसीबी जैसी संस्थाओं का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल कर रही है. पवार ने इस दौरान एनसीबी का भी नाम लिया. एनसीबी ने ही क्रूज पर रेड मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.

अमित देसाई ने 27ए को लेकर दी अपनी दलील

अमित देसाई ने कहा कि जब आर्यन को डिटेन किया गया, तब उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था. उसे 27A में अरेस्ट क्यों नहीं किया गया. क्योंकि, 27 A illicit drugs trafficking के तहत आता है. आज तक उन्होंने ये सेक्शन नहीं लगाया है. तब कैसे कह सकते है कि ये illicit drugs trafficking है.

अमित देसाई ने रखा अपना पक्ष

आर्यन के वकील अमित देसाई ने कहा कि 2 अक्टूबर को दोपहर को मेरे क्लायंट (आर्यन) पार्टी में न्योता के बाद पहुंचे थे. आर्यन अपने दोस्त अरबाज के साथ वहां पहुंचे थे. जैसे ही वह सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे तब उन्हें एनसीबी के अधिकारीयों ने रोका और पंचनामा किया.

आर्यन खान मामले पर जांच जरुरी

एनसीबी ने आर्यन खान और मुनमुन धमेचा की जमानत याच‍िका पर अपना जवाब दाख‍िल कर दिया है. एनसीबी ने कहना कि भले ही आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिला हो, लेकिन वे पेडलर के संपर्क में थे. इसकी जांच जरूरी है.

ट्विटर पर #NobailOnlyJail हुआ ट्रेंड

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ओर जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी का विरोध किया है, वहीं अब ट्विटर पर #NobailOnlyJail ट्रेंड कर रहा है.

एनसीबी ने आर्यन की जमानत अर्जी का किया विरोध

एनसीबी ने आर्यन खान और दूसरे आरोपियों की जमानत अर्जी पर संबंधित वकीलों के अपने जवाब की कॉपी सौंप दी है. साथ ही एनसीबी ने शाहरुख के बेटे आर्यन और सभी आरोपियों की जमानत का विरोध भी किया है.

पूजा ददलानी का वीडियो वायरल

आर्यन खान की जमानत के मामले में पूजा ददलानी शाहरुख खान के सिक्योरिटी हेड रवि के साथ कोर्ट पहुंचीं थी. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूजा कोर्ट में अंदर जाने से पहले अपने दस्तावेज चेक करवाती नजर आ रही हैं.  

समीर वानखेड़े पहुंचे एनसीबी ऑफिस

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एनसीबी ऑफिस पहुंचे, दोपहर बाद आर्यन खान की जमानत याचिका की सुनवाई में शामिल होंगे

शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख को किया सपोर्ट

शाहरुख खान के इस मुश्किल वक्त में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा रहा है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आर्यन का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, 'हम ये नहीं कह सकते कि ये उनका धर्म है, जो रास्ते में आया है, वह भारत माता का बेटा है और सभी संव‍िधान के अधीन बराबर है. शाहरुख खान बड़े आदमी है, इसीलिए आर्यन का नाम उछल रहा है.

कोर्ट और वकील को एनसीबी का इंतजार

फिलहाल अभी एनसीबी की तरफ से कोर्ट में कोई भी नहीं पहुंचा है. बता दें कि आज की सुनवाई में आर्यन खान के अलावा नुपूर सार‍िका, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, श्रेयस नायर, अव‍िन साहू, आच‍ित और मोहक जसवाल की बेल अर्जी पर सुनवाई होगी.

आर्यन खान के वकील पहुंचे कोर्ट

आर्यन खान के वकील अमित देसाई, सतीश मानश‍िंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कोर्ट पहुंच गए हैं. कोर्ट और कोर्ट में मौजूद आर्यन खान के वकील इंतजार कर रहे हैं कि एनसीबी कब जमानत याच‍िका पर अपना जवाब दाख‍िल करेगी.

खाना नहीं खा रहे आर्यन खान

शाहरुख खान और गौरी खान अपने लाडले के जमानत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन जेल का खाना नहीं खा रहे हैं और पार्ले जी बिस्किट से ही पेट भर रहे हैं.

पूरे परिवार को है बेल का इंतजार

शाहरुख ने जिस वकील को चुना है, उन्होंने साल 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस में बरी कराया था, ऐसे में पूरा खान परिवार आर्यन खान के बेल का इंतजार कर रहा है. क्या अमित देसाई आर्यन खान को जेल से बाहर ला पाएंगे? इसका फैसला आज होना है.

अमित देसाई होंगे एडवोकेट

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान का केस अब तक सतीश मानश‍िंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब शाहरुख खान अपने लाडले को बचाने के लिए सीन‍ियर एडवोकेट अमित देसाई को हायर कर लिया है. बता दें कि अमित देसाई बीते 11 अक्टूबर को सतीश मानश‍िंदे के साथ सेशन कोर्ट में देखे गए थे.

आर्यन खान की जमानत पर सुनावाई आज

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य की जमानत याचिका पर आज सुबह करीब 11 बजे एक विशेष अदालत सुनवाई करेगी. ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान इस वक्त आर्थर रोड जेल में हैं. उनकी जमानत पर आज क्या फैसला आएगा, इसका सभी को इंतजार है.

Exit mobile version