19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shaitaan Box Office Collection Day 5: शैतान की कमाई में आई भारी गिरावट, मंगलवार को किया महज इतना कलेक्शन

Shaitaan Box Office Collection Day 5: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई की थी. आइये जानते हैं इसने मंगलवार को कितना कमाया.

Shaitaan Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत के बाद, अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान की कमाई में हर दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Shaitaan Movie
Shaitaan box office collection day 5

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट का रुख जारी रहा और फिल्म ने मंगलवार को केवल 6.75 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद शैतान का टोटल कलेक्शन 68 करोड़ है, वहीं वर्ल्डवाइड इसने 88 करोड़ रुपये कमा लिया है.

Shaitaan Movie 1
Shaitaan box office collection day 5

मंगलवार को फिल्म ने कुल मिलाकर 13.38 प्रतिशत की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. अपने शुरुआती दिन में 14.75 करोड़ रुपये की जोरदार शुरुआत के बाद, ‘शैतान’ ने वीकेंड में चमक बिखेरी.

Shaitaan Movie 2
Shaitaan box office collection day 5

शनिवार और रविवार को क्रमशः 18.75 करोड़ रुपये और 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, सोमवार को बिजनेस में गिरावट आई और इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए.

Also Read- Shaitaan Box Office Collection Day 4: शैतान की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए पहले मंडे का कलेक्शन

Shaitaan Movie 3
Shaitaan box office collection day 5

अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की प्रमुख भूमिकाओं वाली, शैतान 2023 की गुजराती फिल्म वश की रीमेक है और इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला है.

Shaitaan Movie 5
Shaitaan box office collection day 5

शैतान को देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियो और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है. संगीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है, जिसमें सुधाकर रेड्डी यक्कंती छायाकार और संदीप फ्रांसिस संपादक हैं.

Shaitaan Movie 6
Shaitaan box office collection day 5

फिल्म एक भयावह रात के इर्द-गिर्द घूमती है, जब एक बिन बुलाए मेहमान (आर माधवन द्वारा अभिनीत) पहाड़ियों में एक परिवार के फार्महाउस में प्रवेश करता है.

Shaitaan Movie 7
Shaitaan box office collection day 5

वह दावा करता है कि उसने जान्हवी (जानकी बोदीवाला) को अपने वश में कर लिया है, जो अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभा रही है. ज्योतिका ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है.

Also Read- Shaitaan Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म ने वीकेंड पर की धुआंधार कमाई, जानें अबतक का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें