Shaka Laka Boom Boom के संजू ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कौन है दुल्हन?

शाका लाका बूम बूम एक्टर किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग सात फेरे ले लिए. शादी की फोटोज सामने आ गई है.

By Divya Keshri | November 23, 2024 12:56 PM

क्या आपको सीरियल शाका लाका बूम बूम का संजू याद है? शो में संजू का किरदार किंशुक वैद्य ने निभाया था. इस समय किंशुक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली. कपल की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. किंशुक और दीक्षा ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की. अब फोटोज और वीडियोज सामने आ गए है.

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल ने की शादी

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तसवीरें शेयर नहीं की है. उनके दोस्तों ने कपल की तसवीरें पोस्ट की है. उनकी शादी में हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, सुमेध मुदगलकर, शाहीर शेख शामिल हुए थे. किंशुक ने व्हाइट कुर्ता, धोती, लाल दुपट्टा और पगड़ी पहना हुआ था. जबकि दीक्षा ने नारंगी रंग की नौवारी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी. शादी की फोटोज में कपल साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.

जानें कौन है किंशुक वैद्य की पत्नी

शाका लाका बूम बूम में संजू की भूमिका ने किंशुक वैद्य को घर-घर में पॉपुलर कर दिया था. शो की कहानी में दिखाया गया था कि संजू के पास एक जादू वाली पेंसिल थी, जिससे वह जो कुछ भी बनाता था, वह सच हो जाता है. शो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय था. किंशुक ने न पूछो प्रेम की, एक रिश्ता साझेदारी का और वो तो है अलबेला जैसे सीरियल्स में काम किया है. जबकि उनकी पत्नी दीक्षा एक कोरियोग्राफर है. दीक्षा ने ‘भूल भुलैया 3’ में कोरियोग्राफी की थी.

Also Read- Shaka Laka Boom Boom के ‘संजू’ अब दिखने लगे हैं ऐसे, जानिए क्या करते हैं अब किंशुक वैद्य

Also Read- Shaka Laka Boom Boom से लेकर शरारत तक, इन 5 टीवी शोज के कमबैक का दर्शक कर रहे इंतजार

Next Article

Exit mobile version