12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति अरोड़ा ने क्यों छोड़ा सीरियल कुमकुम भाग्य, बोले- जब तक मैं शो में था तब…

शक्ति अरोड़ा ने कहा, "मैं 28 साल के एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहता था. जहां हमारा उम्र का अंतर 4-5 साल का हो, वहां में बेटा बोलूं... वो एक बड़ी वजह थी." शक्ति ने यह भी कहा कि वह शो में सेंटर स्टेज खोना नहीं चाहते थे.

एक्टर शक्ति अरोड़ा ने पिछले साल जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में प्रीता लूथरा के आपोजिट करण लूथरा और अर्जुन सूर्यवंशी के किरदार में धीरज धूपर को रिप्लेस किया. लेकिन अब अभिनेता ने 9 महीने बाद ही शो छोड़ने का फैसला कर लिया है क्योंकि कुमकुम भाग्य में 20 साल का लीप आ गया है जिसमें नए कलाकार लीड कलाकारों के रूप में आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने रोमांटिक ड्रामा शो को छोड़ने की वजह का खुलासा किया.

पिता की भूमिका नहीं करना चाहता था

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शक्ति अरोड़ा ने कहा, “मैं 28 साल के एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहता था. जहां हमारा उम्र का अंतर 4-5 साल का हो, वहां में बेटा बोलूं… वो एक बड़ी वजह थी.” शक्ति ने यह भी कहा कि वह शो में सेंटर स्टेज खोना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा, “आप सेंटर स्टेज खो देते हैं. जब तक मैं शो में था तब तक पूरी कहानी मेरे इर्द-गिर्द घूम रही थी. मैं करण और अर्जुन की भूमिका निभा रहा था. यह मेरे लिए अच्छा और रोमांचक था.”

मैं शांति से बाहर निकल जाऊंगा

शक्ति अरोड़ा ने कहा कि, ”मजा आ रहा था काम करके क्योंकि टेलीविजन में इतना अच्छा काम मिलना मुश्किल होता है. किसी और को दे दिया जाए, मैंने कहा ‘ठीक है, मैं शांति से बाहर निकल जाऊंगा और अब अन्य लोगों को शो पर नियंत्रण करने दूंगा’.” इस बीच कुंडली भाग्य में अब पारस कलनावत, सना सैय्यद और बसीर अली दूसरी पीढ़ी के लीड के रूप में क्रमशः राजवीर लूथरा, शौर्य लूथरा और पालकी खुराना के किरदार निभा रहे हैं.

Also Read: बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स को सलमान खान की फिल्म में मिला बड़ा ब्रेक, लिस्ट में एक विदेशी भी शामिल
इन शोज में नजर आ चुके हैं शक्ति अरोड़ा

बता दें कि शक्ति अरोड़ा ने 2006 में Ssshhhh… फिर कोई है के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की और फिर उस साल सोनी सब के लेफ्ट राइट लेफ्ट में कामरान की भूमिका निभाई. शक्ति अरोड़ा को तेरे लिए, पवित्र रिश्ता, मेरी आशिकी तुम से ही और सिलसिला बदलते रिश्तों का में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने नच बलिए 7 (2015) और झलक दिखला जा 9 (2016) जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें