22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का पहला सुपरहीरो जिसे टीवी पर देखने के लिए बच्चे छोड़ देते थे स्कूल, 90s के इस शो को आज भी करते हैं दर्शक मिस

मुकेश खन्ना का शो शक्तिमान बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय था. आज भी इस शो से कई लोगों की यादें जुड़ी है. शो में शक्तिमान बुरी ताकतों से लड़ता है. शो साल 2005 में बंद हो गया था.

Shaktimaan: क्या आपको मुकेश खन्ना स्टारर शो शक्तिमान याद हैं? 90s के दशक के बच्चों के बीच शक्तिमान काफी लोकप्रिय था और इसे देखने के लिए बच्चे बेताब रहते थे. हर हफ्ते शो के टेलीकास्ट होने का दर्शक इंतजार करते थे. ये 13 सितंबर 1997 को दूरदर्शन नेशनल चैनल पर शुरू हुआ था और साल 2005 को खत्म हो गया था. शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे टीवी पर देखने के लिए बच्चे स्कूल बंक कर देते थे. शो में मुकेश खन्ना के अलावा सुरेंद्र पई, वैष्णवी महंत ने अहम किरदार निभाया था.

बुरी ताकतों के खिलाफ लड़ता था शक्तिमान

शक्तिमान की कहानी एक आम इंसान की है, जिसे अलौकिक शक्तियां मिलती है. इस शक्ति के दम पर वो बुरी ताकतों से लड़ता है और लोगों को बचाता है. शो में मुकेश खन्ना डबल रोल में थे. उनका नाम पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री था, जो अखबार ‘आज की आवाज’ में काम करते थे. यहां उनकी मुलाकात गीता विश्वास से होती है, जिसका रोल वैष्णवी महंत ने निभाया था. गीता एक फोटोग्राफर होती है. जब भी कोई मुसीबत आता है, जब गंगाधर, शक्तिमान बन जाता था.

Also Read- Shaktimaan का टीजर जारी होते हुए मुकेश खन्ना क्यों बोले- मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया? जानें

Also Read- फिर होगी “शक्तिमान” की वापसी, मुकेश खन्ना ने घटाया आठ किलो वजन

यूट्यूब पर आपको मिल जाएगी शक्तिमान

शक्तिमान जिस तरह से हवा में अपना हाथ उठाकर उड़ते थे, बच्चे ऐसा करने का नकल अपने छत पर करते थे. उन्हें लगता था अगर वो गिर भी गए तो शक्तिमान उन्हें बचा लेंगे. शो के आखिरी में शक्तिमान बच्चों को ऐसा नहीं करने के लिए सलाह भी देते थे. शो के टोटल 520 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. इस सीरियल को साल 2005 में बंद कर दिया गया था. अगर आप इसे देखकर अपनी पुरानी यादें ताजा करना चाहते है तो ये आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा. अगर आपने इसे नहीं देखा तो घर बैठे देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें