Coronavirus Lockdown : टीवी पर लौट रहा है ‘शक्तिमान’, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
Mukesh Khanna Shaktimaan : भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक रहे ‘शक्तिमान' की टीवी पर वापसी हो रही है. ‘शक्तिमान' के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.
मुंबई : भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक रहे ‘शक्तिमान’ की टीवी पर वापसी हो रही है. ‘शक्तिमान’ के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी बंद के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं, जिनमें ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ भी शामिल हैं. इसके अलावा शाहरुख खान अभिनीत ‘सर्कस’ और रजीत कपूर अभिनीत ‘ब्योमकेश बक्शी’ को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की घोषणा हुई है.
खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को ‘शक्तिमान’ के पुन: प्रसारण की जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो क्लिप में कहा, ‘‘एक दिन में देश के दो महाकाव्यों ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है. घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं. इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती. लेकिन ‘शक्तिमान’ के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर ला रहा हूं. ‘शक्तिमान’ भी जल्द आने जा रहा है.”
हालांकि अभिनेता ने तारीख और समय की जानकारी अभी नहीं दी है. उन्होंने प्रशंसकों से प्रतीक्षा करने के लिए कहा है. फैंस उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ जल्दी अनाउंसमेंट कर दीजिए मुकेश सर, शक्तिमान देखना है फिर से टीवी पर. 20 साल बाद बचपन की यादें ताजा हो जायेगी.’
गौरतलब है कि ‘शक्तिमान’ का प्रसारण दूरदर्शन पर 1997 से 2005 के बीच हुआ था. इसके बाद 2011 में ‘शक्तिमान: द एनिमेटेड सीरीज’ और 2013 में टेलीविजन फिल्म ‘हमारा हीरो शक्तिमान’ भी आई थी. ऐसी भी खबरें हैं कि खन्ना ‘शक्तिमान’ का सीक्वल भी लेकर आएंगे और इस पर लॉकडाउन के बाद काम शुरू हो जाएगा.
बालीवुड के बादशाह शाहरूख खान को दुनिया के सामने पेश करने वाला धारावाहिक “सर्कस” दूरदर्शन पर फिर वापसी कर रहा है. अजीज मिर्जा के इस शो का दूरदर्शन पर शनिवार रात आठ बजे से प्रसारण होगा. दूरदर्शन ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. दूरदर्शन ने ट्वीट किया, “दोस्तों, शेखरन दूरदर्शन पर वापस आ रहा है. अपने घर पर रहिए और 28 मार्च को रात आठ बजे से (1989 के)अपने पसंदीदा शो ‘सर्कस’ का आनंद लीजिए.”