टीना दत्ता संग इश्क लड़ा रहे शालीन भनोट की ऐसे टूटी थी पहली शादी..एक्स वाइफ दलजीत कौर ने लगाये था कई आरोप

बिग बॉस में इन-दिनों शालीन भनोट टीना दत्ता के साथ इश्क लड़ा रहे है. दोनों की लव स्टोरी कभी फुल स्पीड में चलती है, तो कभी ये दोनों ब्रेकअप कर लेते है. हालांकि घर के बाहर शालीन कई बार विवादों में घिरे है. एक वक्त था, जब उनकी पहली शादी टूटी थी और उनकी एक्स वाइफ ने कई आरोप लगाए थे.

By Ashish Lata | November 14, 2022 1:34 PM
an image

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में सभी कंटेस्टेंट इन-दिनों फुल टू धमाल मचा रहे है. बीते दिनों शो में अर्चना गौतम की वापसी हुई. ऐसे में एक तरफ जहां कुछ घरवाले खुश है, वहीं कुछ उनके आने से काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं. इधर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) लगातार टीना संग अपना रिश्ता सुधारने की कोशिश कर रहे है. कई एपिसोड में उन्हें टीना (Tina Dutta) संग रोमांस करते देखा गया था. एक टाइम में उन्होंने टीना को प्रपोज करते हुए, उन्हें अपनी अंगूठी तक दे दी थी. जिसके बाद दोनों का रोमांस सिर चढ़कर बोल रहा था. हालांकि अभी कुछ दिनों से ये दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे है, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है. लेकिन धर के बाद शालीन के क्या-क्या विवाद हुए है, इसके बारें में आपको पता है…अगर नहीं तो हम आज बताते है.

आखिर क्यों हुआ था दोनों का तलाक?

आपको बता दें कि शालीन भनोट की पहली शादी टूट चुकी है. उनकी शादी दलजीत कौर के साथ 2009 में हुई थी. ये शादी काफी लैविश थी. शादी के 3 साल बाद दलजीत ने एक बेटे को जन्म दिया था. हालांकि बच्चे के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा, ये दोनों बात-बात पर एक दूसरे संग लड़ते थे. कपल का रिश्ता सुधरने की बजाय बिगड़ता चला गया. बाद में इन-दोनों ने शादी के छह साल बाद 2016 में एक दूसरे से तलाक ले लिया. दलजीत ने अपने पति पर उस समय घरेलू हिंसा करने का आरोप भी लगाया था. उनका कहना कि शालीन के परिवार वाले उन्हें पहले से पसंद नहीं करते थे. उनकी सास उनसे बात तक नहीं करती थी. बाद में जब उनका बेटा हुआ, फिर भी शालीन उनका ध्यान नहीं रखते थे. जिसके कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.

कुछ इस तरह शुरू हुई थी लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शालीन और दलजीत कौर की पहली मुलाकात किसी टीवी शो पर हुई थी. उस समय दोनों एक दूसरे संग काफी बात करते थे. इन-दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लगती थी. धीरे-धीरे दोस्ती हुई और कब ये प्यार में बदल गया, पता नहीं चला. कपल ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट भी किया. जिसके बाद शालीन ने दलजीत को प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली थी. बता दें कि शालीन और दलजीत ने नच बलिए 4 में भाग लिया था. दोनों ने इस शो को जीता भी था.

Also Read: Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने इस वजह से शालीन भनोट को कहा घटिया, BB के घर से ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड
बेटे के चलते कभी-कभी बात करते है शालीन और दलजीत

दलजीत और शालीन भनोट ने अपने बेटे जेडन की खातिर अलग होने के बाद से चीजों को सही रखने की कोशिश की है और दोनों महीने में केवल एक या दो बार मिलते हैं. उन्होंने कहा, “मैं अब एक अच्छी जगह पर हूं और मैं दलजीत-शालीन विवादों से दूर रहना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि मेरा 8 साल का बेटा नेशनल टेलीविजन पर ऐसी चीजें देखे. चाहे वह टीना के साथ रहना पसंद करे, या कोई और, मैं केवल उनकी खुशी की कामना करती हूं, क्योंकि वह मेरे बच्चे का पिता है.

Next Article

Exit mobile version