6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: शालीन भनोट के नये सीरियल ‘बेकाबू’ का टीजर हुआ रिलीज, फैंस बोले- फाइनली शाह को एक्टिंग करने का मौका…

बिग बॉस 16 में सबका दिल जीतने वाले शालीन भनोट की मानों लॉटरी लग गई है. शो में एकता कपूर ने उन्हें एक सीरियल ऑफर किया था, जिसका नाम बेकाबू था. अब उस शो का टीजर आउट हो गया है. वीडियो में शालीन राक्षस की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.

टीवी एक्टर शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 में अपनी मासूमियत और स्टाइलिश अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था. शो के ग्रैंड फिनाले में उन्हें पता चला कि एकता कपूर ने उन्हें अपनी नयी सीरियल के लिए साइन किया है. ये शो कलर्स पर आएगा, जिसका नाम बेकाबू होगा. तभी से फैंस शालीन को इस सीरियल में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. अब बेकाबू का नया टीजर रिलीज हो गया है. शो में शालीन के साथ ईशा सिंह नजर आएंगी. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शालीन और ईशा के पहले लुक का खुलासा करते हुए प्रोमो जारी किया.

क्या है सीरियल की कहानी

यह शो एक फैंटेसी रिवेंज ड्रामा है, जो परियों (परी) और राक्षसों (राक्षस) की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है. कथित तौर पर, शालीन राक्षसों की भूमिका निभाएंगे और ईशा परी की भूमिका निभाएंगी. वीडियो के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ”जब एक परी और राक्षसों की ताकतियां तकराएंगी, तब कयानात भी हो जाएगी बेकाबू…देखे #बेकाबू जल्दी ही सिर्फ #कलर्स पर. @shalinbhanot @eishasingh.”

शालीन ने मेकर्स को कहा-शुक्रिया

बेकाबू का टीजर शालीन भनोट ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, प्रोमो को साझा करने और आभार व्यक्त करने के लिए शालिन ने कल अपने सोशल ”#NewBeginnings here to make you all #Bekaboo! मेरे डिजिटल परिवार, #ShalinKiSena और इस यात्रा का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद, यह आप सभी के लिए है और इसके लिए @colorstv @ektarkapoor @balajitelefilmslimited को बहुत-बहुत धन्यवाद, यह वास्तव में विशेष है! #धन्य #आभार.”

Also Read: Bigg Boss 16 Finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक
फैंस कर रहे कमेंट

टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स और शालीन के दोस्त अभिनेता को उनके शो के लिए ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. अभिनेत्री निया शर्मा ने लिखा, “चलते रहो.” श्रीजिता डे ने लिखा, “बधाई हो.” अभिनेता कुणाल बख्शी ने कमेंट किया, “शुभकामनाएं @shalinbhanot भाई..चमकते रहें… ईश्वर का आशीर्वाद.” इधर एक यूजर ने लिखा, ”आज सारा दुनिया सालों को बहुत प्यार करता है.. बिग बॉस में दिल जीत लिया था”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”चलो अब फाइनली शालिन को एक्टिंग करने का मौका मिल गया”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”शालीन और टीना को कास्ट करना चाहिए था बेकाबू शो मी”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें