14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहते हैं शालीन भनोट, गुस्से में कहा- दरवाजा खोलो वरना तोड़ दूंगा

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. झगड़े में शालीन अपना आपा खो बैठेगा और घर की चीजे फेंकना शुरू कर देगा. इतना ही वह घर से जाने की भी बात करेगा.

बिग बॉस 16 में इन-दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम, विकास मानकतला, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. जिसमें शालीन भनोट का गुस्सा काबू से बाहर होता नजर आएगा. वह घर की चीजों को तोड़ेंगे और बिग बॉस को दरवाजा खोलने की चेतावनी भी देते हैं. प्रोमो में, सबसे पहले विकास अर्चना के साथ बहस में पड़ जाता है और लड़ाई के दौरान अर्चना गौतम उसे कुत्ते की तरह मत भौंक कहती है. विकास इस बात से चिढ़ जाता है और कहता है “अपने पिता से भी यही बात कहो”.

गुस्से में बेकाबू हुए शालीन भनोट

दोनों की लड़ाई शांत होने के बजाय बढ़ जाती है. अर्चना विकास को कहती हैं कि वह कभी पिता नहीं बन सकता. लड़ाई यहीं नहीं रुकती, प्रियंका भी इसमें शामिल हो जाती है और अर्चना की ओर से पकाया गया खाना खाने से मना कर देती है. विकास और अर्चना की लड़ाई जारी रहती है और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मतलबी और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं और हिंसक भी हो जाते हैं. शिव ठाकरे उनकी लड़ाई में शामिल हो जाते हैं और विकास को अर्चना को छूने और उस पर झपटने से रोकते हैं.

https://twitter.com/bb16_lf_updates/status/1607800280468574209
लड़ाई में इमोशनल हो जाते हैं शालीन भनोट

यह सब देखने के बाद शालीन भनोट अपना आपा खो देता है और घर की संपत्ति को तोड़ना शुरू कर देता है. वो एक कुर्सी को हवा में फेंक देता है. बाद में रोने लगते हैं और बिग बॉस को दरवाजा खोलने की चेतावनी देते हैं. वह फिर से गार्डन एरिया में रखी बेंच को फेंक देते हैं और बेहद आक्रामक हो जाते हैं. शालीन बिग बॉस से उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते हैं, क्योंकि वह अब शो नहीं करना चाहते हैं. हालांकि साजिद उनका हौंसला बढ़ाते हैं. जिसपर शालीन कहते हैं, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” उन्होंने बिग बॉस को चेतावनी देते हुए कहा, “दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें