Shamshera Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने, छठे दिन इतनी कमाई

रणबीर कपूर की कमबैक फिल्म शमशेरा ने बॉक्स ऑफिस पर घूटने टेक दिए हैं. फिल्म ने छठे दिन मात्र 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. कई जगहों पर तो थियेटर में ना के बराबर दर्शक देखें गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 10:11 AM

Shamshera Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर ने चार साल बाद शमशेरा से बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था. लेकिन यह टिकट खिड़की पर फ्लॉप हो गई है. मेगा प्रमोशन, मल्टी-सिटी लॉन्च और स्टार पावर के बावजूद, शमशेरा एक हफ्ते में 50 करोड़ रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही है. यह निर्माताओं और कलाकारों के लिए भी बहुत बड़ी निराशा है. फिल्म ने अब तक लगभग 30 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर हैं. आजादी के लिए लड़ रही एक गुलाम जनजाति के बारे में इस एक्शन ड्रामा में रणबीर की दोहरी भूमिका है.

शमशेरा ने कमाए इतने करोड़

शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. पहले वीकेंड के दौरान शमशेरा ने महज 31 करोड़ रुपये कमाए और ऐसा लग रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 65-75 करोड़ रुपये के करीब होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 6 दिन में मुश्किल से 2.30 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. जिसके बाद शमशेरा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 39.75 करोड़ रुपये हो गया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है, “शमशेरा को 50 करोड़ के अंक तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को 1 करोड़ नेट प्लस टोटल की आवश्यकता होगी, लेकिन फिल्म की रफ्तार को देखते हुए 1 करोड़ से अधिक नेट हासिल करना आसान नहीं होगा.”

Also Read: Shamshera box office collection Day 4: रणबीर कपूर की फिल्म चौथे दिन पड़ी धीमी, इतना हुआ कलेक्शन
क्या है फिल्म की कहानी

शमशेरा की कहानी रणबीर कपूर डबल रोल में है. वहीं संजय दत्त शुद्ध सिंह नाम के एक दुष्ट, निर्दयी दिल वाले व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है. फिल्म काजा के 1800 काल्पनिक शहर पर आधारित है, जहां एक योद्धा जनजाति को एक क्रूर सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह द्वारा कैद, गुलाम और प्रताड़ित किया जाता है. कहानी एक गुलाम पर केंद्रित है, जो एक नेता बन जाता है और फिर अपने कबीले के लिए एक किंवदंती बन जाता है. वह अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है. शमशेरा में रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version