Shamshera Trailer: ‘गुलामी किसी की अच्छी नहीं…’, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज, VIDEO

Shamshera Trailer: रणबीर कपूर संजय दत्त स्टारर फिल्म शमशेरा का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गई है. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार लग रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 1:24 PM

Shamshera Official Trailer | Ranbir Kapoor | Sanjay Dutt | Vaani Kapoor | Karan Malhotra

Shamshera Trailer: रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म शमशेरा का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गई है. ट्रेलर काफी जबरदस्त है. 2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर में कमाल का वीएफएक्स, बेहतरीन डायलॉग और एक्शन है. ट्रेलर की शुरुआत होती है रणबीर की आवाज से जिसमें वो कहते सुनाई दे रहे है कि, गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती और आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छिनने पड़ती है. फिल्म में 1800 के दशक के भारत को दर्शाया गया है. काज़ा के काल्पनिक शहर की इस कहानी में रणबीर शमशेरा का रोल निभा रहे है. बदले की कहानी वाले इस एक्शन एंटरटेनर में रणबीर, शमशेरा के तौर पर पिता और बल्ली के तौर पर बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. पहली बार रणबीर एक ही फ़िल्म में दोहरा किरदार निभा रहे हैं. संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका में है और वाणी सोना के रोल में जो शमशेरा का दिल चुरा लेती है. करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह मूवी 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलुगु में ये रिलीज होगी. गौरतलब है कि रणबीर की इस साल ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने वाली है.

Exit mobile version