23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shanaya Kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म Bedhadak से कर रही डेब्यू

करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का पोस्टर आज करण ने जारी किया है.

Undefined
Shanaya kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म bedhadak से कर रही डेब्यू 6

करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का पोस्टर आज करण ने जारी किया है. इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी उनके साथ बॉलीवुड में अपना कदम रख रहे हैं. ‘बेधड़क’ के पोस्टर में शनाया बेहद ग्लैमरस लग रही है.

Undefined
Shanaya kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म bedhadak से कर रही डेब्यू 7

शनाया कपूर का फिल्मों में इंट्री से पहले ही उनका क्रेज फैंस के बीच साफ दिखाई देता है. शनाया काफी हॉट और गार्जियस हैं और उनकी तसवीरें देखकर आपको यकीन हो जाएगा. वो बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी है. वो जान्हवी कपूर की कजिन है. जान्हवी फिल्मों में इंट्री ले चुकी है और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर जल्द ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली है.

Undefined
Shanaya kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म bedhadak से कर रही डेब्यू 8

शनाया कपूर अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं. तसवीरों में उनके लुक्स और अदाएं देखने लायक होते है. स्टारिकड को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 648 पोस्ट किए है और वो 669 लोगों को फॉलो करती है. स्टारकिड इस फोटो में काफी हॉट लग रही है.

Undefined
Shanaya kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म bedhadak से कर रही डेब्यू 9

शनाया कपूर को डांस का भी काफी शौक है. उन्होंने कई डांस वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. बता दें कि फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने काम किया था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना अचछा रिस्पांस नहीं मिला था.

Undefined
Shanaya kapoor की इन तसवीरों को देख आप हो जाएंगे दीवाने, करण जौहर की फिल्म bedhadak से कर रही डेब्यू 10

गौरतलब है कि शनाया कपूर फिल्म ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में कैमियो रोल प्ल कर चुकी है. शनाया ‘ले बाल इन पेरिस’ में भी काम कर चुकी है. वहीं, फिल्म ‘बेधड़क’ का पोस्टर जारी करते हुए करण जौहर ने लिखा था, पेश है खूबसूरत @shanayakapoor02 को #Bedhadak में निमरीत के रूप में. वह स्क्रीन पर जो ऊर्जा लाएगी उसे देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें