मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) आज किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने संगीत जगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. शंकर महादेवन अब तक कई अवार्ड्स भी जीत चुके हैं. लोग उनके संगीत के दीवाने हैं. न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर में उनके संगीत को भरपूर प्यार मिला है.
कई साल पहले शंकर ने गायकी में एक अभिनव प्रयोग करते हुए बिना सांस लिए गाने (Breathless) के कॉन्सेप्ट की बॉलीवुड में शुरूआत की थी और एक एल्बम रिलीज की थी. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने बिना सांस लिए अपने पहले (Breathless) हनुमान चालीसा वीडियो को लॉन्च किया है. उनके वीडियो को शेमारू भक्ति के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर फैंस के होश उड़ रहे हैं. सभी शंकर महादेवन के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो में शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) अद्भुत हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) गाते नजर आ रहे हैं. यह बिल्कुल ब्रेथलेस है, जो काफी तेज रफ्तार और कठिन है. हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बहुत कठिन मन जाता है और ऐसे में शंकर महादेवन ने बिना रुके तेज़ रफ्तार में गाना गाया जोकि सुनने में बहुत ही अच्छा और दिलचस्प लग रहा है. यह अनोखी हनुमान चालीसा शेमारू भक्ति के यू-ट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम की जाएगी.
शंकर महादेवन का गाना सुनकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह दिमाग उड़ाने वाला है. जब मैं गाता हूं तो मैं 50 बार रुकता हूं. शंकर महादेवन कुछ भी कर सकते हैं. जय हनुमान. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हनुमान चलीसा (Hanuman Chalisa) वो भी बिना रुके…वाह बेहतरीन काम..आपका ये टैलेंट देखकर खुशी हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, शंकर महादेवन जी माइंड ब्लोइंग…बहुत अच्छा..इसे बार-बार सुनने का दिल कर रहा है.