कपिल शर्मा ने नशे में कर दिया था पीएम मोदी को ट्वीट! शार्क टैंक के अशनीर ग्रोवर ने कसा तंज, VIDEO
द कपिल शर्मा शो में बीते रविवार को शार्क टैंक इंडिया के प्रतिष्ठित शार्क- अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, ग़ज़ल अलग, नमिता थापर और विनीता सिंह मेहमान बनकर पहुंचे थे.
द कपिल शर्मा शो में बीते रविवार को शार्क टैंक इंडिया के प्रतिष्ठित शार्क – अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, ग़ज़ल अलग, नमिता थापर और विनीता सिंह मेहमान बनकर पहुंचे थे. मजाकिया रिप्लाई से लेकर कुछ तंज कसनेवाले मजाक तक, इस एपिसोड ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया. अशनीर ग्रोवर के सवाल ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अवाक छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी को नशे में अपने ट्वीट के लिए कॉमेडियन पर चुटकी ली.
कपिल ने अशनीर ग्रोवर से पूछा सवाल
एपिसोड के दौरान कपिल ने भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर से उनके गुस्से का कारण पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह शराब नहीं पीते हैं इसलिए उनका कोई आउटलेट नहीं है.
अशनीर ग्रोवर ने कसा तंज
अशनीर ग्रोवर ने कहा, “कई बार क्या होता है की रात को कोई बंदा थोड़ा पी लेता है, रात को गुस्सा निकाल लेता है, फिर सुबह उठ के बोल देता है, ‘वो तो कपिल डेनियल था या जैक शर्मा था.’ अशनीर ने पीएम मोदी को कपिल के नशे में किये गये ट्वीट को लेकर था.
ये था कपिल शर्मा का ट्वीट
बता दें कि, साल 2016 में कपिल शर्मा ने देर रात ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स दे रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ रही है. क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?
मैं ट्वीट करके मालदीव आया हूं
हाल ही में कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स में अपने कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल! में मालदीव को लेकर चुटकुला बनाते हुए उन्होंने कहा था, ”मैं मालदीव के लिए निकला और वहां 8-9 दिन बिताए. मैंने अपने होटल के कर्मचारियों से बिना इंटरनेट कनेक्शन के मुझे एक कमरा देने के लिए कहा. उन्होंने पूछा कि क्या मैं यहां शादी करने के बाद आया हूं, मैंने उनसे कहा कि मैं यहां ट्वीट करके आया हूं.”
Also Read: रणबीर कपूर संग रोमांटिक हुईं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्यूट कपल की अनदेखी तसवीर
‘शराबी ट्वीट, बस उसे अनदेखा करें’
उन्होंने आगे कहा था कि, ‘मैंने मालदीव में 9 लाख खर्च किए. मेरी पूरी पढ़ाई उससे सस्ती थी. मैं ट्विटर पर मुकदमा करूंगा. कभी-कभी जब कोई राजनेता कोई ट्वीट पोस्ट करता है, तो ट्विटर उसे जोड़-तोड़ वाले ट्वीट के रूप में चिह्नित कर देता है. मेरे ट्वीट के साथ भी, वे इसे ‘शराबी ट्वीट, बस उसे अनदेखा करें’ के रूप में चिह्नित कर सकते थे. इसने मेरे बहुत सारे पैसे बचा लिये होते.”