![Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर ने सभी शार्क को सोशल मीडिया पर कर दिया है अनफॉलो, बोले- शो देखने में दिलचस्पी नहीं 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/58af4c39-f6c4-425f-bd84-5a55528e4c3c/ashneer_grover_picture.jpg)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 SonyLIV और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर स्ट्रीम कर रहा है. पहले सीजन के शार्क अशनीर ग्रोवर ने खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 से सभी शार्क को अनफॉलो कर दिया है.
![Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर ने सभी शार्क को सोशल मीडिया पर कर दिया है अनफॉलो, बोले- शो देखने में दिलचस्पी नहीं 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/69cec86a-f966-41c3-9724-6bad323d16ce/ashneer_grover.jpg)
हाल ही में, अशनीर एक पोडकास्ट पर दिखाई दिए और शार्क टैंक के दूसरे सीजन में नहीं होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह इस सीजन को फॉलो नहीं कर रहे हैं, उन्हें इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं है. बता दें कि इस बार के सीजन में अश्नीर की जगह अमित जैन ने ली है.
![Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर ने सभी शार्क को सोशल मीडिया पर कर दिया है अनफॉलो, बोले- शो देखने में दिलचस्पी नहीं 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7fa6e632-aa22-477c-a041-62c1f7279306/ashneer_grover_pics.jpg)
अशनीर ने द रणवीर शो पर कहा, ”मेरेको लगता है सेपरेशन क्लीन होना चाहिए. जब मैं शार्क टैंक सीजन 2 में नहीं था, तो मैंने जितने भी शार्क थे, उनको मैंने सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया.
![Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर ने सभी शार्क को सोशल मीडिया पर कर दिया है अनफॉलो, बोले- शो देखने में दिलचस्पी नहीं 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/85235125-ffb8-4fdb-beb2-f340a59e8afe/ashneer_grover.jpg)
उन्होंने कहा, यार अब वो तुम्हारी गेम है, तुम खेलो. मैं क्यों हर रोज देखता हूं कि शार्क टैंक की शूटिंग पर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? अब मेरी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं है, तो मैं क्यों अतीत में रहूं?
![Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर ने सभी शार्क को सोशल मीडिया पर कर दिया है अनफॉलो, बोले- शो देखने में दिलचस्पी नहीं 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/8522a0bd-fd72-49d2-a0b1-fafe855d36e1/ashneer_grover_on_layoffs.jpg)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट कर रहे हैं. इसमें छह शार्क शामिल हैं – अनुपम मित्तल (शादी.कॉम के संस्थापक-सीईओ), अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक-सीएमओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक-सीईओ) ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के संस्थापक-सीईओ) और अमित जैन (कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो.कॉम के सह-संस्थापक-सीईओ) शामिल हैं.