शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की शुरुआत 2021 में टेलीविजन पर हुई थी. यह दुनिया की नंबर-वन बिजनेस रियलिटी सीरीज में से एक थी. शो में कई छोटे-छोटे बिजनेसमैन आए थे और शार्क से डील की थी. अब शो के दूसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो का दूसरा सीजन 2 जनवरी, 2023 सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होगा टेलीकास्ट होगा. हालांकि इस सीजन में अशनीर ग्रोवर शार्क के रूप में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन शार्क पैनल में एक नया सदस्य होगा. जिसका नाम अमित जैन है. वो कारदेखो ग्रुप के सीईओ और को-फाउंडर हैं.
भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता, राहुल दुआ शार्क टैंक के इस सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की होस्टिंग रणविजय सिंहा ने की थी. इस बार के नये सीजन में अनुपम मित्तल (शादी.कॉम, अमन गुप्ता (बोट), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), विनीता सिंह (चीनी), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) शार्क के रूप में नजर आएंगे. टीम अमित जैन (कारदेखो) का पहली बार शार्क के रूप में स्वागत करेगी. हालांकि इस बार फैंस अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ को जरूर मिस करेंगे.
Also Read: Who is Divya Agarwal Fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल
शार्क टैंक इंडिया 2 के मेकर्स ने बीते दिनों शो का नया प्रोमो जारी किया. वीडियो में एक परेशान मां अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए कहती है. वह कहती है उसे जॉब नहीं मिलेगा, तो वह वह माली बन जाएगा. माली, जो पास में ही काम कर रहा होता है, वह बताता है कि वह बागवानी से लगभग 2000 करोड़ रुपये का टर्नओवर बना चुका है. इसके बाद माली, शार्क टैंक इंडिया के मंच पर देखा जाता है, क्योंकि वह अपने मॉडल को स्टार उद्यमियों के सामने पेश करता है.