सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में शामिल होने पर पिता शत्रुघ्न ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे तुम्हारा कोई…

Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचा रही हैं. हालांकि खबरें आ रही है कि उनका परिवार इस वेडिंग से खुश नहीं है. अब शत्रुघ्न ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ये भी बताया कि क्या वह अपनी बेटी की शादी में शामिल होंगे या नहीं.

By Ashish Lata | June 20, 2024 7:33 AM

Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि वह अपनी बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी से खुश नहीं है और नाराज चल रहे हैं. दरअसल एक्ट्रेस सात साल की डेटिंग के बाद 23 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि, ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि उनका परिवार अभिनेत्री की शादी से बहुत खुश नहीं था.

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी पर किया रिएक्ट

अब, शत्रुघ्न ने आखिरकार रूमर्स पर फिर से बात की. उन्होंने उन लोगों को कॉलआउट किया, जो उनकी बेटी की शादी के खिलाफ “फर्जी खबर” फैला रहे हैं. दिग्गज एक्टर ने कहा, “मुझे बताओ, आखिर यह किसकी जिंदगी है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत का स्तंभ कहती है. मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं करना चाहिए?”

Also Read- कौन है सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal, सलमान खान से है करीबी रिश्ता

Also Read-जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल

Also Read-सोनाक्षी सिन्हा-मनीषा कोइराला नहीं बल्कि ये स्टार्स थे हीरामंडी के लिए पहली पसंद, सालों बाद संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा

होने वाले दामाद जहीर को लेकर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने स्पष्ट किया कि सोनाक्षी को “अपना साथी चुनने का पूरा अधिकार है” और वह उनके फैसले का सपोर्ट करते हैं. शत्रुघ्न ने अपनी बेटी के होने वाले पति पर कमेंट करते हुए कहा, ”सोनाक्षी और जहीर को एक साथ अपना जीवन जीना होगा… वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “जो लोग फर्जी खबरें लेकर आ रहे हैं, वे इस खुशी के मौके पर बहुत निराश लग रहे हैं, क्योंकि वे झूठ के अलावा और कुछ नहीं फैला रहे हैं. मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहता हूं, खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है.”

इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कही थी ये बात

इससे पहले लव सिन्हा ने ईटाइम्स से बातचीत में जहीर इकबाल से अपनी बहन की शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी. लव ने इस मामले पर चुप रहना ही बेहतर समझा. उन्होंने कहा, ”मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं और अगर यह प्रकाशित खबर के संबंध में है, तो इस मामले में मेरी कोई टिप्पणी नहीं है.” इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले टाइम्स नाउ को बताया था कि उन्हें अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा, “मुझसे मेरे करीबी लोग पूछ रहे हैं कि मुझे इस (कथित शादी) के बारे में जानकारी क्यों नहीं है और मीडिया को इसकी जानकारी है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आज कल बच्चों की सहमति नहीं लेते मां-बाप के, सिर्फ सूचित करते हैं. हम सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं.”

Also Read- क्या सच में जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा कर रही शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आज कल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं…

Next Article

Exit mobile version