13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shatrughan Sinha Support KRK: शत्रुघ्न सिंहा ने KRK के लिए मांगा इंसाफ, कह डाली ये बात

कमाल राशिद खान ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट किए थे. जिसपर एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और बोरीवली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब शत्रुघन सिन्हा ने उनका सपोर्ट किया है.

कमाल राशिद खान ने बीते दिनों दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ “अपमानजनक” ट्वीट की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उनके समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा आए हैं. शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट्स की एक सीरीज में केआरके को “सेल्फ मेड” कहा. शत्रुघ्न की ये ट्वीट्स सबको हैरान कर रही है. सभी जानना चाह रहे हैं, कि ऐसा क्या हुआ कि शत्रुघ्न ऐसा कर रहे हैं.

शत्रुघन सिन्हा ने किया ये ट्वीट

शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट कर केआरके का खुली तौर पर समर्थन किया है. उन्होंने केआरके की गिरफ्तारी को किसी साजिश का शिकार बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”कमाल राशिद खान को किसी को नहीं भूलना चाहिए. कमाल को हर किसी को हमेशा याद रखना चाहिए. बड़े विरोध और संघर्ष के बावजूद ‘केआरके’ एक सेल्फ-मेड व्यक्ति है. उस पर भगवान का आशीर्वाद है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में खुद अपनी एक अलग जगह बनाई है.”

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/1566688955549986816
कमाल राशिद खान को न्याय मिलने की उम्मीद

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा: ”उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका आत्मविश्वास रहा है, वह बिना किसी डर या पक्षपात के बोलते हैं. वह सभी बाधाओं के खिलाफ अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते हैं, क्योंकि उनके पास कानून/संविधान के ढांचे के भीतर किसी भी तरह का दृढ़ विश्वास और राय/भाषण की स्वतंत्रता है, भले ही उसे स्वीकार न किया गया हो. वह परिस्थितियों की साजिश का शिकार लगता है. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें! आशा, कामना और प्रार्थना है कि कमाल राशिद खान को न्याय मिले, जिसके वह जल्द से जल्द, बेहतर होगा. जय हिन्द!”

Also Read: Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के लिए मंदिर जाकर दोस्त मांग रहे दुआ, अभी तक नहीं आया होश
ये था पूरा मामला

केआरके को 2020 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पर गिरफ्तारी के बाद बोरीवली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. केआरके को मुंबई हवाई अड्डे से पकड़ा गया था. केआरके के खिलाफ 2020 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें