Coronavirus : घर लौटने के बाद भावुक हुईं Shaza Morani, बोलीं- पूरी तरह थक गई हूं लेकिन सो नहीं सकती…

Shaza Morani : बालीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी की COVID-19 रिपोर्ट के नकारात्मक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

By Budhmani Minj | April 13, 2020 11:15 AM

मुंबई : बालीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी की COVID-19 रिपोर्ट के नकारात्मक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से वापस लौटी शाजा में कोरोना का लक्षण नहीं दिखा था लेकिन सात अप्रैल को नानावटी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनमें इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

परिवार के एक विश्वस्त ने बताया, ‘शाजा को अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गयी और वह एहतियातन अपने घर में अगले 14 दिन तक क्‍वारांटीन में रहेंगी.’ शाजा के अस्पताल में भर्ती होने के तत्काल बाद उनकी बहन और अभिनेत्री जोआ और पिता करीम में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन लोगों का इलाज चल रहा है.

शाज़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा किया जिसमें उन्‍होंने “इंसानों के मानवीय पक्ष” को धन्यवाद दिया. उन्‍होंने लिखा,’ मैं हमारी मानव जाति के गलत तरीकों से बहुत प्रभावित रही हूं, लेकिन कभी-कभी मेरे सामने ऐसे लोगों आते हैं जो मेरे विश्वास और मजबूती प्रदान करते हैं. 20वें दिन के क्‍वारांटीन में सुबह 3 बजे…(नानावती अस्‍पताल में पूर्ण क्‍वारांटीन का चौथा दिन) मेरी कमरे की बत्तियाँ बंद हैं और मैं पूरी तरह से थक गयी हूं. मेरे दिमाग में कई बातें चल रही है. लेकिन मैं सो नहीं सकती. मेरे चेहरे पर मुस्कान है और मैंने इसे लिखने के लिए प्रेरित महसूस किया.”

उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ मेरा दो बार टेस्‍ट नेगेटिव आया है. मुझे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. मैं घर जाकर बहुत खुश हूं. सुरक्षा सावधानी के रूप में मुझे घर पर 14 और दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट करना होगा. सभी डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों और पेंट्री कार्यकर्ताओं को मैं धन्‍यवाद देना चाहूंगी जिन्‍होंने निस्वार्थ रूप से मेरी देखभाल की. सभी सुरक्षित रहें और जल्द ही अपने परिवार के साथ घर जाएं.”

शज़ा ने कहा कि वह अपने परिवार के प्यार से अभिभूत थी. उन्‍होंने कहा,’ मैंने उनके 200 निर्देशों का आनंद लिया. अपने प्रेमी को हर समय “नॉन-स्टॉप फेसटाइम डेट्स” और ग्रुप चैट के साथ खुश करने के लिए “समुद्र की ताजी हवा” देने के लिए धन्यवाद. मेरे सहयोगियों को धन्‍यवाद जो मेंरे स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं.’

Also Read: कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ Varun Dhawan ने किया LIVE चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर…

बता दें कि, शाज़ा कोरोनोवायरस से उबरने के बाद अब घर लौट आई हैं. वहीं उनके पिता करीम और बहन ज़ोआ मोरानी कोरोना से संक्रमित है, अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार को वरुण धवन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, ज़ोआ ने कहा था कि वह बहुत बेहतर महसूस कर रही है और एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version