टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में हर रोज कई खुलासे हो रहे हैं. जहां शीजान तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं. आज वसई कोर्ट में शीजान के बेल पर सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने एक्टर को राहत नहीं देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब शीजान खान के वकील मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी डालेंगे.
इसके अलावा ये भी अपडेट आ रही है कि तुनिशा के परिवार वाले शीजान की मां पर भी कई आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने वसई विरार सीपी मधुकर पांडे संग मुलाकात कर शीजान की मां को भी केस में आरोपी बनाने की मांग की है. बता दें कि तुनिशा ने बीते 24 दिसंबर को पालघर के वसई में अपने टेलीविजन शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट आत्महत्या कर ली थी.
शीजान खान की जमानत याचिका आज वसई कोर्ट ने खारिज कर दी. 25 दिसंबर, 2022 को शीजान को तब से पुलिस हिरासत में रखा गया है, जब तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि अभिनेता ने उनकी बेटी का बस ‘इस्तेमाल’ किया. तुनिशा की मां ने भी शीजान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शीजान तुनिशा को पीटता था, और उसे इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर कर रहा था.
Also Read: पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाने में काम कर चुकी हैं सौंदर्या शर्मा, VIDEO में देखें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री
जब से शीजान खान की गिरफ्तारी हुई है, तब से उनकी बहनें लगातार प्रेस वार्ता कर अपने भाई को निर्दोष बता रही हैं. एक बयान में शीजान की बहनों शफाक और फलक नाज ने आरोप लगाया था कि उनका भाई तुनिशा की मौत के बाद मीडिया ट्रॉयल का शिकार हुआ था. हाल ही में खबर आई थी कि तुनिशा ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अली नाम के शख्स को कॉल किया था. शीजान खान के वकील ने मुंबई की एक अदालत को बताया था कि उनकी मौत से पहले तुनिशा और अली ने एक डेटिंग ऐप पर चैट की थी. इसके जवाब में तुनिशा की मां ने कहा था कि अली उनकी बेटी का बस दोस्त हैं, जो उनके जिम ट्रेनर थे.