14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीजान खान के घर में दस्तक दे रहीं खुशियां, बहन शफाक नाज करने जा रहीं सगाई, जानें कौन हैं होनेवाले शौहर

सूत्र ने जानकारी दी कि, 'यह एक अरेंज-टर्न- लव मैरिज है. हां उनकी सगाई हो रही है. वे फिलहाल तारीख और जगह फाइनल कर रहे हैं. सब कुछ इतने शॉर्ट नोटिस पर हुआ. हर कोई इससे बहुत खुश है और उम्मीद करता है कि सब कुछ ठीक हो जाए.

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के बाद से शीजान खान लगातार चर्चा में बने हुए थे. दोनों अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में को स्टार्स थे. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने का आरोप लगाया था जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. 4 मार्च को शीजान जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. अब जल्द ही उनके घर में खुशियां दस्तक देनेवाली है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार उनकी बहन शफाक नाज जल्द ही सगाई करने जा रही हैं.

फिलहाल तारीख और जगह फाइनल कर रहे हैं

हिंदुस्तान टाइम्स से सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि, ‘यह एक अरेंज-टर्न- लव मैरिज है. हां उनकी सगाई हो रही है. वे फिलहाल तारीख और जगह फाइनल कर रहे हैं. सब कुछ इतने शॉर्ट नोटिस पर हुआ. हर कोई इससे बहुत खुश है और उम्मीद करता है कि सब कुछ ठीक हो जाए. उनके मंगेतर इंडस्ट्री से संबंधित नहीं है. उनका परिवार मीडिया से बहुत सावधान है. इसलिए वे वास्तव में सुर्खियों में नहीं आना चाहते हैं.’

कौन हैं शफाक के होनेवाले शौहर

शफाक नाज के होनेवाले पति की डिटेल्स को फिलहाल पर्दे में रखा गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो मनोरंजन जगत से नहीं जुड़े हैं. वो और उनका परिवार खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करता है. बताया जा रहा है कि वो एक बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा उनके बारे में कोई ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.

Also Read: गौतम विग ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड है ये…
महाभारत में निभाया था कुंती का किरदार

बता दें कि शीजान खान ने बहुत बाद में इंडस्ट्री में इंट्री की. लेकिन उनकी बहन शफाक नाज लंबे समय से शोबिज का हिस्सा हैं. शफाक नाज ने हलाला नामक वेब सीरीज के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. हालांकि वह 2007 के लोकप्रिय शो सपना बाबुल का बिदाई के बाद उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद, वह महाभारत का भी हिस्सा थीं जिसमें उन्होंने कुंती की भूमिका निभाई थी. बाद में शफाक ने कुल्फी कुमार बाजेवाला, तेरी मेरी लव स्टोरीज, शुक्ला द टाइगर और शुभ विवाह सहित कई अन्य शो में अभिनय किया. अभिनेत्री को हाल ही में गुम है किसी के प्यार में में देखा गया था. शफाक नाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें