तुनिशा केस में आया नया मोड़, शीजान की बहन बोली- नहीं हुआ था दोनों का ब्रेकअप, विनिता जी की वजह से हुआ…

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान जेल में है. अब इस मामले में शीजान के फैमिली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनकी बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा और भाई का ब्रेकअप हुआ ही नहीं था.

By Ashish Lata | January 2, 2023 3:58 PM
an image

तुनिशा शर्मा की मौत से हर कोई सदमे में है. 24 दिसंबर, 2022 को एक्ट्रेस ने अपने सह-कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली. तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद अभिनेता की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. आज शीजान खान के वकील एड. शैलेंद्र मिश्रा, उनकी बहनें फलक नाज, शफाक नाज और उनकी मां ने कई आरोपों का सामना करने के बाद पहली बार अपनी बात रखी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले के बारे में मीडिया से बात की.

शीजान की बहन ने कही ये बात

शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा शर्मा और शीजान का कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं था. दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से बात किया करते थे. शीजान तुनिशा को बच्चों जैसा प्यार करता था. फलक नाज ने कहा, “तुनिशा मेरी बहन की तरह थी. मैं उससे लद्दाख में एक शूट के सेट पर मिली थी. तब से, मैंने उसके लिए एक बड़ी बहन की तरह काम किया है. हम उसे कभी परेशानी में नहीं देख सकते थे. हिजाब के बारे में ये सभी बातें, दरगाह निराधार हैं. एक धर्म का पालन करना हमारी अपनी व्यक्तिगत पसंद है. हम कभी किसी को मजबूर नहीं करते. यह हमारा अधिकार भी नहीं है. शीजान के वकील ने कहा, “तुनिशा शीजान के परिवार के साथ बिताए समय से बहुत खुश थी.


Also Read: शीजान खान की फैमिली का खुलासा, कहा- तुनिशा की मां जबरदस्ती करवाती थी काम,एक-एक पैसे के लिए तरसती थी बच्ची
तुनिशा अपनी मां से थी परेशान

शफाक ने आगे कहा, ‘मैंने यह भी सुना कि तुनिशा ने उर्दू बोलना शुरू कर दिया है. किसी भाषा से क्या लेना देना. हम भारत में रहते हैं. इसलिए किसी खास भाषा या धर्म को स्वीकार करने से कुछ भी साबित नहीं होता है. यह बहुत गलत धारणा है. धर्म बहुत ही व्यक्तिगत है और हम कभी किसी को मजबूर नहीं करेंगे.” अंत में, शीजान खान की मां ने कहा, “तुनिशा की मां विनिता ने हमारा बहुत अपमान किया, लेकिन हम अपनी गरिमा बनाए रखेंगे. उन्होंने दावा किया कि फलक उसे एक दरगाह ले गई, लेकिन उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप हमें सबूत दें!”

Exit mobile version