Tunisha Sharma: शीजान खान के वकील सोमवार को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड होने का किया दावा

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें शीजान के वकील कहते नजर आ रहे हैं,' ये लड़का बेगुनाह है. ये लड़का जो झेल रहा है या उसके परिवार पर जो बीत रही है, वो ही जानते हैं. इसके अंदर क्या है सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड था या सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी.

By Budhmani Minj | January 1, 2023 11:22 AM
an image

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इन सबके बीच शीजान खान के वकील ने कुछ नए खुलासे किए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि अभिनेता पूरी तरह से निर्दोष है और तुनिशा के परिवार द्वारा किए गए सभी दावे निराधार हैं. शीजान के वकील ने तुनिशा पर एक सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड होने का भी आरोप लगाया है.

सोमवार को 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शीजान के वकील

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें शीजान के वकील कहते नजर आ रहे हैं,’ ये लड़का बेगुनाह है. ये लड़का जो झेल रहा है या उसके परिवार पर जो बीत रही है, वो ही जानते हैं. इसके अंदर क्या है सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड था या सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी. सोमवार को हम 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेंगे. इसमें शीजान खान का परिवार भी शामिल होगा. सारे आरोपों झूठे हैं इसे लेकर हम सबूत देंगे. गुनाह किसी और ने किया है और शीजान खान झेल रहा है.”


शीजान पर लगे सभी आरोप झूठे हैं

उन्होंने आगे कहा,” पवन शर्मा और उनके परिवार का आपस में कोई रिश्ता नहीं है. पवन शर्मा इनके कौन थे और क्या थे, हम सोमवार को हर बात का खुलासा करेंगे. एफआईआर में जो आरोप लगाये गये हैं आप देखें तो शीजान खान पर 306 का केस नहीं बनता है. इसलिए उनके परिवार को लेकर मुझे आपके सामने आना है. तुनिशा के परिवार द्वारा लगाये गये सभी आरोप ना सिर्फ झूठे हैं बल्कि बेबुनियाद हैं. पवन शर्मा कहते हैं मैं उनका मामा हूं. आप पूछिये क्या सच्चे मामा हैं उनके. शीजान खान ने साफ कहा है कि उसे न्याय पर भरोसा है. सत्यमेव जयते. वो बेगुनाह है.”

Also Read: तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में आखिरकार शीजान खान की बहन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा भाई भी…
पुलिस हिरासत में हैं शीजान खान

गौरतलब है कि तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अली बाबा के को-स्टार और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा को इसके बाद आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसे कुछ दिनों पहले पुलिस हिरासत में लिया गया था, अदालत के एक आदेश के अनुसार उसे और 14 दिनों के लिए हिरासत में रखा जाएगा.

Exit mobile version