Fly Song Out : शहनाज गिल और बादशाह का ‘फ्लाई’ गाना हुआ रिलीज, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ लाइक्स, यहां देखें VIDEO

Badshah-Shehnaaz Gill New Song FLY Out : आखिरकार फैंस का इंतजार खात्म हुआ. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और बादशाह (Badshah) का नया सॉन्ग 'फ्लाई' (Fly) रिलीज हो गया है. कुछ देर पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग पर अबतक 492,140 व्यूज आ चुके है. इस गाने में शहनाज और बादशाह पहली बार साथ में काम कर रहे है. सॉन्ग को लेकर पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज अक्सर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 12:49 PM

Badshah-Shehnaaz Gill New Song FLY Out : आखिरकार फैंस का इंतजार खात्म हुआ. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और बादशाह (Badshah) का नया सॉन्ग ‘फ्लाई’ (Fly) रिलीज हो गया है. कुछ देर पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग पर अबतक 492,140 व्यूज आ चुके है. इस गाने में शहनाज और बादशाह पहली बार साथ में काम कर रहे है. सॉन्ग को लेकर पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज अक्सर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती थी.

‘फ्लाई’ गाने को बादशाह ने ही लिखा है और इसे सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें डी सोल्जर्ज का संगीत है. वहीं फैंस को दोनों की जोड़ी भा रही है. गाने में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शहनाज बेहद खूबसूरत दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये गाना वायरल हो रहा है.

Also Read: VIDEO : निया शर्मा बिकिनी में समंदर किनारे दिखीं जबरदस्त हॉट, पिंक स्विमसूट में ‘नागिन’ एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज

Next Article

Exit mobile version