शहनाज गिल ने क्यों ब्लॉक किया था Salman Khan का फोन नंबर? बोलीं- सलमान सर का कॉल आया तो…

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थी और तब से ही सलमान खान और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिग हो गई थी. ये बॉन्डिग अभी तक बरकरार है. कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए आयी.

By Divya Keshri | April 14, 2023 12:12 PM

शहनाज गिल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में लगी हुई है. जल्द ही टीम द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले है. इस दौरान सेट पर सब खूब मस्ती करते दिखेंगे. शो में शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार सलमान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था.

सलमान खान का नंबर शहनाज गिल ने कर दिया था ब्लॉक

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थी और तब से ही सलमान खान और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिग हो गई थी. ये बॉन्डिग अभी तक बरकरार है. कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम आई. शो में शहनाज ने बताया कि अनजाने में उसने सलमान का नंबर ब्लॉक कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया ये तब हुआ जब सलमान उन्हें फिल्म में रोल देने के लिए कॉल कर रहे थे.


शहनाज गिल को आया था ये मैसेज

शहनाज गिल ने बताया कि, जब उन्हें सलमान खान ने कॉल किया था, तब वह अमृतसर में थी. सलमान का कॉल आया तो वो एक अनजान नंबर शो कर रहा था. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे अनजान नंबर ब्लॉक करने की आदत है तो मैंने ऐसा ही किया. कुछ मिनट बाद मुझे मैसेज आया कि सलमान सर मुझे कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. ये चेक करने के लिए मैंने ट्रूकॉलर ऐप पर नंबर डाला और पता चला कि यह सच में वो मुझे कॉल कर रहे थे! मैंने उन्हें अनब्लॉक किया और वापस कॉल किया.

ईद पर रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

21 अप्रैल 2023, ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इस फिल्म को ‘जी स्टूडियोज’ दुनिया भर में रिलीज करेगा. ट्रेलर में एक्टर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखे. हालांकि कई यूजर्स को लगा कि ये एब्स पोस्ट-प्रोडक्शन का कमाल था. इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए इवेंट में अपनी शर्ट के बटन खोलकर सबको अपना एब्स दिखाया. एक्टर कहते है, तुम्हारे को लगता है वीएफएक्स से होता है.

Next Article

Exit mobile version