Shehnaaz Gill VIDEO: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस से दर्शकों के दिलों पर राज करती है. 27 जनवरी को पंजाब की कैटरीना कैफ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. अब उन्होंने दुबई में अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में एक्ट्रेस को बेहतरीन सीन्स के साथ क्रूज पर बैठे देखा जा सकता है. वह हवाओं का आनंद ले रही हैं. इसके अलावा पीछे थ्री टायर केक भी रखा हुआ है. हालांकि केक काटने समय वह इमोशनल हो जाती हैं. अपने कैप्शन में, शहनाज ने लिखा, “दुबई में स्टाइल में जश्न मना रही हूं! मेरे अद्भुत मित्र को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे जन्मदिन को इतना खास बना दिया. #CountingDownToTheBigDay—प्री बर्थडे सेलिब्रेशन! #AinDubai #DubaiDiaries #BirthdayGoals #GratefulHeart.” एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या बात है… आप ऐसे ही एंजॉय करो और खुश रहो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मेरी सना कितना मजा कर रही है… हैप्पी बर्थडे. एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या आप सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रही हैं क्या.” शहनाज को हाल ही में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था और वह विक्की कौशल के साथ एक अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी प्यार करती हैं Shehnaaz Gill, यकीन नहीं होता तो देखें सिड को लेकर क्या किया पोस्ट
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill Inspired Punjabi look: गुरु नानक जयंती पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन