सिद्धार्थ शुक्ला को खोकर टूट गई हैं शहनाज गिल, छोड़ दिया है खाना-पीना, हालत जानकर आप हो जाएंगे इमोशनल

Prabhat khabar Digital

logo_app

शहनाज गिल की हालत

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की हालत काफी खराब हैं.

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram

logo_app

टूट गई हैं शहनाज

सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज गिल को अन्दर से तोड़ दिया हैं. एक्टर के संस्कार के दौरान शहनाज बदहवास सी दिखी थी. एक्ट्रेस की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे.

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram

logo_app

शहनाज की हालत ठीक नहीं

अब सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज की हालत ठीक नहीं हैं. वो पूरी तरह से टूट गई है.

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram

खाना-पीना छोड़ दिया हैं एक्ट्रेस ने

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'इस नुकसान की कोई भरपाई नहीं है और शहनाज कुछ समय से शोक वाले हालातों में हैं. दुखद ये भी है कि वो ना ठीक से सो रही हैं और ना खा रही हैं. वो किसी से बात भी नहीं कर रही हैं. शहनाज की हालत ऐसी है कि उन्हें अकेला नहीं छोड़ा सा सकता.'

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram

शहनाज की ये तसवीर 

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शहनाज गिल की जो तसवीरें सामने आई थी, उसने फैंस को भी रुला दिया था. शहनाज को ऐसे देखकर हर किसी का दिल रो पड़ा था.

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram

शहनाज नहीं हैं ठीक

एक इंटरव्यू में राहुल महाजन ने शहनाज की स्थिति के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि शहनाज को इस तरह देखना दुखद है.

shehnaaz gill sidharth shukla fan page | instagram