22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehnaaz Gill ने आरती सिंह को खास अंदाज में दी शादी की बधाई, फोटोज देख फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद

Shehnaaz Gill Congratulate Arti Singh: आरती सिंह और दीपक चौहान अब पति-पत्नी हैं. कपल की शादी में फैमिली-फ्रेंड्स के साथ बिग बॉस 13 के कई स्टार्स ने भी शिरकत की. हालांकि शहनाज गिल को फैंस ने जरूर मिस किया. अब एक्ट्रेस ने न्यूली वेड को शादी की हार्दिक बधाई दी है.

Shehnaaz Gill Congratulate Arti Singh: टेलीविजन अभिनेत्री आरती सिंह ने 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की. एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए. वेडिंग में आरती के भाई कृष्णा अभिषेक, भाभी कश्मीरा शाह और मामा गोविंदा शामिल हुए थे. यही नहीं बिग बॉस 13 के स्टार्स भी बिग डे पर कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे.


आरती की शादी से गायब थी शहनाज गिल
आरती सिंह की शादी से शहनाज गिल गायब थीं. सेलिब्रेशन में हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को देखकर फैंस खुश गए. शहनाज गिल समारोह का हिस्सा नहीं बनी. जिसके बाद नेटिजेंस ने चर्चा करना शुरू कर दिया कि जब बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले था, जब शहनाज और आरती के रिश्ते में सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से थोड़ी खट्टास आ गई थी. हो सकता है इस वजह से पंजाब की एक्ट्रेस ने शिरकत नहीं की.

Arti Singh Photo 1
Shehnaaz gill ने आरती सिंह को खास अंदाज में दी शादी की बधाई, फोटोज देख फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद 3
Arti Singh 6
Shehnaaz gill ने आरती सिंह को खास अंदाज में दी शादी की बधाई, फोटोज देख फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद 4

Also Read- लड़ाई-झगड़ा भूल ननद Arti Singh की शादी में कश्मीरा शाह ने छूए गोविंदा के पैर, बोली- वो हमेशा मेरे ससुर….

Also Read- Arti Singh Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे आरती और दीपक, शादी की पहली तसवीर आई सामने, कपल ने मीडियो को दिए पोज

Also Read- Arti Singh Sangeet Videos: आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में इन स्टार्स ने जमाई महफिल, ग्रीन लहंगे में ग्लैमरस दिखी होने वाली दुल्हन


शहनाज गिल ने अब आरती सिंह को दी शादी की बधाई
हालांकि शहनाज गिल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सभी का मुंह बंद कर दिया. उन्होंने नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर शेयर की और हार्दिक बधाई दी. उन्होंने नई दुल्हन के साथ वीडियो कॉल पर होने का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया. फोटो में आरती ने लाल रंग का सलवार सूट और सोने की ज्वेलरी पहनी थी.


यूजर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया
आरती के चेहरे पर शादी की चमक साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान, आरती सिंह अक्सर शहनाज गिल का ख्याल रखती थीं, उन्हें एक छोटी बहन की तरह मानती थी. आरती की शादी में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया. सभी ने कहा कि अगर आज वो जिंदा होते तो उनकी वेडिंग का पार्ट होते.

Also Read- Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई भूल भांजी आरती की शादी में पहुंचे गोविंदा, कहा- ‘ईश्वर से प्रार्थना है उसे कोई….’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें